पार्षद योगेश साहू का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

 

भिलाई के वार्ड-1 खम्हरिया जुनवानी के लोकप्रिय पार्षद योगेश साहू का कैंसर से निधन हो गया। 34 वर्षीय साहू, जो समाज में अपनी सक्रियता और कम उम्र में जनता के बीच अपनी पहचान बनाने के लिए जाने जाते थे, रायपुर के बालको अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

कैंसर से जूझ रहे थे योगेश साहू

योगेश साहू पिछले कुछ समय से मुंह के कैंसर से पीड़ित थे। हालत गंभीर होने पर उन्हें रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई। भिलाई भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा के अनुसार, मुंह में कैंसर की वजह से उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी, और मुंह पूरी तरह खुल भी नहीं पा रहा था। गुटखा खाने की आदत के कारण यह बीमारी उनके जीवन के लिए घातक साबित हुई।

समाज और राजनीति में सक्रिय भूमिका

योगेश साहू न केवल एक निर्दलीय पार्षद थे, बल्कि साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के दुर्ग संभाग उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्य कर रहे थे। वे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे, लेकिन पिछले नगर निगम चुनाव में पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जनता का विश्वास जीतकर पार्षद बने थे।

अविवाहित थे योगेश साहू, परिवार में माता-पिता और एक भाई

योगेश साहू अविवाहित थे। उनके परिवार में माता-पिता और एक भाई हैं। उनके निधन से परिवार और समाज में गहरा शोक व्याप्त है। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और उन्हें नम आंखों से विदाई दी।

योगेश साहू के आकस्मिक निधन से पूरे खम्हरिया और जुनवानी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका निधन स्थानीय राजनीति और समाज के लिए बड़ी क्षति माना जा रहा है।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *