Related Articles
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के दौरान पुलिस का मानवीय और संवेदनशील चेहरा सामने आया है। एक ओर जहाँ रायपुर के एसएसपी स्वयं चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पोलिंग बूथों पर तैनात पुलिसकर्मी भी मतदाताओं की सहायता करते नजर आ रहे हैं।
चुनाव में निष्पक्षता और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से लगभग पांच सौ पुलिस जवानों के साथ सीआरपीएफ की पाँच कंपनियाँ भी सुरक्षा में मुस्तैद हैं। कई बूथों पर पुलिसकर्मी जरूरतमंद मतदाताओं को व्हीलचेयर की सहायता से मतदान केंद्र तक पहुँचाने में मदद कर रहे हैं। एसएसपी के निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारी भी मतदान स्थलों पर भ्रमण कर रहे हैं और सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने के साथ ही मतदाताओं को सहायता प्रदान कर रहे हैं।
इस प्रकार, पुलिस बल रायपुर दक्षिण उपचुनाव में शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है।