पुस्तकों के प्रति प्रेम दिखा युवाओं में  ,  स्वामी विवेकानंद  , ओशो का क्रेज

0
4
FUNDAY FASHION Women Cotton Half Sleeve Printed Oversized Relaxed Fit T-Shirts/Girls (Pack Of 2)
< a href="https://wa.me/918878868867">

रायपुर    – शहर में चार दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ आज से हुआ इस पुस्तक मेले में बड़ी संख्या में युवा अपनी पसंदीदा पुस्तक खोजने आए युवाओं में धर्म और आध्यात्मिक के प्रति रुचि दिखाई दी स्वामी विवेकानंद , रामचंद्र परमहंस  , ओशो आदि के जीवन पर लिखी गई पुस्तक युवा खास तौर पर पसंद कर रहे हैं।  इसके अलावा रामचरितमानस जैसी किताबें भी युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है।

पुस्तक मेले के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन राहुल पांडे ने बताया कि पुस्तक मेले लोड द बॉक्स का आयोजन शहर के . होटल महेंद्र  , जेल रोड कचहरी चौक रायपुर में 14 दिसंबर से 17 दिसंबर  किया जा रहा हैं । इस पुस्तक मेले में शहर के साहित्यकारों , पुस्तक प्रेमियों छात्रों और अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। छोटे बच्चों के लिए भी पुस्तक मेले में काफी कुछ पठनीय सामग्री उपलब्ध कराई गई है ताकि वे मोबाइल की दुनिया से बाहर आकर किताबों की दुनिया को जी सकें ।  समय के साथ लोग किताबों की दुनिया से दूर  होकर  मोबाइल के जंजाल में उलझते जा रहे हैं।  जबकि पुस्तक न केवल ज्ञान वर्धन करती है बल्कि मन को सुकून भी देती है । ऐसे ही लोगों को किताबों की दुनिया में वापस लाने का मकसद इस मेले का है   पुस्तक मेले में किस्से ,  कहानी ,  कविता ,  कुकिंग ,  साहित्य ,  फेंटेसी, बाल साहित्य आदि  तमाम विषयों की हजारों पुस्तक प्रदर्शित की गई ।  बेस्ट सेलर बुक और जाने-माने लेखको की मोटिवेशनल किताबें भी पुस्तक का ख़ास आकर्षण हैं । इसके अलावा भगत सिंह वीर सावरकर जैसे महापुरुषों की जीवनिया भी युवा काफी पसंद कर रहे हैं । राहुल पांडे ने बताया कि युवाओं में इन पुस्तकों के प्रति रूचि एक सुकून देता है ।  युवा अपने इतिहास के बारे में बारीकी से जानना चाहते हैं।

Advertisement