सिर में खुजली से ना हो परेशान……ये 3 हेयर मास्क देंगे राहत

0
667
FUNDAY FASHION Women Cotton Half Sleeve Printed Oversized Relaxed Fit T-Shirts/Girls (Pack Of 2)

मानसून या बारिश के दौरान सिर में खुजली की समस्या सबसे ज्यादा बढ़ जाती है. इसका अहम कारण बालों और स्कैल्प में हद से ज्यादा नमी का बने रहना. ये नमी स्कैल्प में मौजूद गंदगी के साथ मिलकर डैंड्रफ बना देती है जिसकी वजह से धीरे-धीरे हेयर फॉल शुरू हो जाता है. इसी वजह से मानसून के दौरान बालों का खास ध्यान रखना जरूरी माना जाता है. ये भी सच है कि बरसात के सीजन में बाल तेजी से गिरने लगते हैं.

कहीं आप भी तो बालों की गिरने या डैंड्रफ की समस्या को झेल तो नहीं रहे हैं. मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स की जगह आप घर पर ही बालों की बेहतर देखभाल कर सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे 3 हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो डैंड्रफ समेत बालों की कई समस्याओं का एक ही इलाज हैं. जानें इनके बारे में…

दही और शहद का मास्क

इसे बनाने के लिए एक कप में थोड़ा दही लें. इसमें एक-एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं. हेयर मास्क के पेस्ट को थोड़ी देर के लिए साइड में रख दें और फिर सीधे स्कैल्प में अप्लाई करें. ध्यान रहे कि आपको नहाने या शैंपू करने से पहले इस मास्क को बालों में लगाना है. ये न सिर्फ डैंड्रफ को खत्म करेगा बल्कि इससे बालों को बेहतर पोषण भी मिलेगा.

मेथी दाना मास्क

मेथी दाना में कई ऐसे गुण या तत्व हैं जो न सिर्फ सेहत बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद होते हैं. मेथी दाना का मास्क बनाने के लिए इन्हें रातभर के लिए पानी में भिगो दें. अगले दिन गुड़हल की पत्तियों का पेस्ट बनाएं और इसे मेथी दाना के पेस्ट में मिलाएं. हेयर मास्क को स्कैल्प में लगाएं और आधे घंटे बाद वॉश कर लें. ये सिर की खुजली को दूर करने में काम आएगा.

एवोकाडो मास्क

बालों की देखभाल में एवोकाडो भी बेस्ट माना जाता है. एवोकाडो का मास्क बनाने के लिए इसके पल्प का पेस्ट बना लें और इसमें शहद के साथ ऑलिव ऑयल भी मिलाएं. पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर करीब 30 मिनट तक रखें और फिर शैंपू कर लें. ये नुस्खा बालों को सॉफ्ट भी बनाएगा.