Chhattisgarh Mahatari yojana , छत्तीसगढ़ महतारी मनला आज मिलीही छत्तीसगढ़ महतारी योजना के दूसरा किस्त

0
93
FUNDAY FASHION Women Cotton Half Sleeve Printed Oversized Relaxed Fit T-Shirts/Girls (Pack Of 2)
< a href="https://wa.me/918878868867">

 महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त महिलाओं के खाते में आज  आएगी। महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारी इसके लिए तैयारी में जुट गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरूआत की थी। राज्य में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक माह एक-एक हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया जाएगा।राज्य सरकार ने दूसरी किस्त एक अप्रैल को महिलाओं के खाते में डालने की तैयारी की थी, लेकिन वित्तीय वर्ष समाप्त होने की वहज से तिथि को बदल दी गई थी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने की वजह से नए आवेदन नही जमा हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद योजना से वंचित महिलाओं के आवेदन लिए जाएंगे।

Advertisement