व्हीव्हीआईपी व्हीआईपी प्रवास के दौरान सुरक्षा हेतु जवानो को रेंज स्तर पर दिया गया सुरक्षा उपकरण एचएचएमडी/डीएफएमडी का प्रशिक्षण

0
23
FUNDAY FASHION Women Cotton Half Sleeve Printed Oversized Relaxed Fit T-Shirts/Girls (Pack Of 2)
< a href="https://wa.me/918878868867">

 

अमरेश कुमार मिश्रा (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर क्षेत्र रायपुर के मुख्य आतिथ्य में, श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर की गरिमामय उपस्थिति में यातायात मुख्यालय रायपुर के सभाकक्ष में आगामी अतिमहत्वपूर्ण/महत्वपूर्ण व्यक्तियों के प्रवास के दौरान उनकी व्यापक सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा उपकरण एच०एच०एम०डी०/डी०एफ०एम०डी० के संचालन का प्रशिक्षण रायपुर रेंज के जिला-रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद एवं बलौदाबाजार-भाटापारा के पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण एच०एच०एम०डी०/डी०एफ०एम०डी० संचालन के संबंध में प्रशिक्षण श्री जी०एन० प्रधान, उप पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय रायपुर, श्री वी०पी० सिंह, उप निरीक्षक, प्र०आर० दिनेश राठौर, सुमीत अग्निहोत्री वि०शा० पुलिस मुख्यालय रायपुर व बीडीएस टीम पुलिस मुख्यालय द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्ही.आई.पी. की सुरक्षा के लिये व्ही.आई.पी. के नजदीक जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग होनी चाहिये, डी.एफ.एम.डी./एच. एच.एम.डी. वह उपकरण है जिसकी जानकारी तथा उपयोगिता के सहारे हम व्ही.आई.पी. की सुरक्षा करते है। वर्तमान परिदृश्य में इस उपकरण का प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है, जो आज पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा के द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि जिस प्रकार व्ही.आई.पी. की सुरक्षा में हमले का खतरा है, उससे डी. एफ.एम.डी./एच.एच.एम.डी. के माध्यम से चेक किया जाकर खतरा कम किया जा सकता है। डी.एफ.एम.डी./एच.एच.एम.डी. का प्रशिक्षण आप आज प्राप्त कर ले तथा आने वाले व्ही.आई.पी. प्रवास में सीखे गये तरीकों से ड्यूटी संपादित करें।

इस कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती चंचल तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री ओ०पी० शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक, लाईन, श्री निलेश द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक श्री आशीष शुक्ला सहित काफी संख्या में पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान जिला रायपुर से 18, जिला-महासमुंद से 13, जिला-धमतरी से-16, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से 15 जिला-गरियाबंद से-15 इस तरह कुल-77 महिला पुरूष कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा उपकरण एच०एच०एम०डी०/डी०एफ०एम०डी० के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा इस प्रशिक्षण में दिए गये महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत होकर कहा कि अतिमहत्वपूर्ण/महत्वपूर्ण व्यक्तियों के प्रवास के दौरान उनकी व्यापक सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर पुलिसिंग के योगदान में इस प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here