TMC और EDL पब को नियमानुसार समय से ज्यादा देर रात तक चलाने परअपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन…….आबकारी अधिनियम का उल्लंघन कर देर रात तक संचालित पब को सील करने की माँग…….. राजधानी में खुलेआम हो रही नशा खोरी, प्रशासन शिकायत के बाद भी मौन…… देर रात संचालित TMC और EDL पब में नबालिग लड़के-लड़कियों की उपस्थिति देखने को मिलती है : शिवम् तिवारी
रायपुर,छ। यूथ कांग्रेस रायपुर के युवा नेता शिवम् तिवारी ने आज मुलाक़ात कर विधानसभा स्थित अम्बुजा मॉल में देर रात तक चल रहे TMC और EDL पब का लाइसेंस निरस्त करने की माँग की है उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम का उलाँघन करते हुए TMC और EDL के संचालक द्वारा देर रात तक ग्राहकों को बैठा कर शराब पिलाने का काम किया जाता है और बाहरी लोगों को देर रात तक शराब पार्सल कर बेची जा रही है, इतना ही नहीं 18 वर्ष से कम नबालिग लड़के-लड़कियों की उपस्थिति देखने को मिलती है। युवाओं का भविष्य बिगड़ने के अलावा इससे शहर का माहौल भी खराब हो रहा है और देश का भविष्य कहे जाने वाला युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।
शिवम् तिवारी ने कहा आबकारी अधिनियम के तहत पब,क्लब और बार को दोपहर 12 बजे से 12 बजे रात तक चलाने का समय निर्धारित है, परंतु अंबुजा मॉल के EDL और TMC पब रात 12 बजे के बाद भी नियम का उल्लंघन करते हुए देर रात तक शराब पिलाने का काम कर रहा है। ऐसे में पब संचालक के विरुध कड़ी कार्यवाही करते हुए पब को सील करने की माँग आबकारी आयुक्त से की है और मॉल प्रबंधन और सिक्योरिटी पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए मॉल बंद होने जाने पर भी 12 बजे के बाद देर रात तक पब के ग्राहकों को प्रवेश करवाते है और ऐसे गैरकानूनी गतिविधि में शामिल रहते है।
यूथ कांग्रेस रायपुर
ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से देवेंद्र टंडन, अरमान खान , लकी ,चितरंजन,गोलू,अमन आदि उपस्थित रहे।।