रायपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए 5 मार्च को होटल एरीना (वीआईपी रोड) में प्रीमियर वूमेन कानक्लेव (महिला उद्यमी सम्मेलन) “शक्ति” का आयोजन सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) और यंग इंडियंस (वाय आई) रायपुर चेप्टर की ओर से किया गया है। जिसमें अलग अलग विषयों पर खुली चर्चा होगी, एक्सपर्ट अपनी बातें रखेंगे और अतिथि मार्गदर्शन करेंगे। इसमें भाग लेने के लिए महिलाओं को अग्रिम पंजीयन कराना होगा। यह करनकलेव महिला उद्यमियों को ससका चनाने के लिए विशेष रूप से समर्पित रहेगा।
वूमेन काककलेच को लेकर जानकारी देते हुए “वाय आई” (यंग इंडियंस) रायपुर चेप्टर के चेयरपर्सन अनुजा भंडारी एवं को चेयरपर्सन गौरव अग्रवाल ने बताया कि इस तरह का यह पहला कानक्लेव है जिसमें यो रायपुर की 80 से अधिक महिला सदस्यों सहित विभिन्न क्षेत्र की महिला उग्रमी करोन 200 की संख्या में भाग लेंगी। इस आयोजन में हिस्सा लेने से महिलाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। । चेंज मेकर्स को पहचानना, सीखना, पैनल चर्चा, नेटवर्किग, बिज़नेस कोच व मनोरंजन कानक्लेव में प्रमुख रूप से खमित खोंगे।
प्रमुख रूप से जिन विषयों को लेकर “शक्ति” महिला उद्यमी सम्मेलन में चर्चा होगी
आशायें खुलें दिल की : कल के सामाजिक उद्यमी
विषय पर डिंपल कौर (छत्तीसगढ़ को पैडवुमन ), कविता देव नदीमपल्ली (मिलेट मां) एवं नम्रता जैन( संस्थापक एक्यूलेगल और संस्थापक स्वयंसेवक हेडस्टार्ट छत्तीसगढ़) अपने विचार रखेंगे।
कर हरचट्टान फतेह
साहस के शिखर विषय पर पद्म श्री प्रेमलता अग्रवाल, दुनिया की सात चोटियों पर चढऩे वाली पहली भारतीय महिला हैं, अपने विचार रखेंगी।
कार्य, जीवन और सोशल मीडिया पर आईपीएस अंकिता शर्मा, नम्रता धारीवाल
(द लोकल, संस्थापक बाया स्टूडियो) और ऋचा गुप्ता, फूड़ब्लोग्गर ात माय फ़ूड स्टोरी अपने विचार देंगी |
मेरी आवाज ही पहचान है
दृष्टि से परे मेनुका पौडेल,इंडियन आइडल 14 के शीर्ष दस फाइनलिस्ट, सालार के लिए प्लेबैक सिंगर अपने विचार रखेंगी।
मॉडरेटर
श्रीमती मंजूषा परिवाल, क्रॉपवे के सह-संस्थापक, एएनएम स्ट्रैटेजिक और प्रबंधन सलाहकार के निदेशक, मेंटर और बिजनेस कोच व आरने अंजनी, माग एफएम रेडियो अपने विचार रखेंगी।
Tags HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh हिंदुस्तान News24 खास खबर हिंदुस्तान न्यूज़ खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …