उज्जैन : महाकालेश्वर मंदिर में मचा हड़कंप , सुरक्षा पर उठे सवाल दो गार्ड निलंबित

0
38

उज्जैन : महाकालेश्वर मंदिर में मचा हड़कंप , सुरक्षा पर उठे सवाल दो गार्ड निलंबित

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक युवक ने प्रतिबंध के बावजूद गर्भगृह में प्रवेश कर लिया। पूजा के दौरान युवक ने दहलीज पर दर्शन करने के बाद सीधे गर्भगृह में पहुंचकर शिवलिंग को छूकर प्रणाम किया। यह देखकर पुजारी और मंदिर के कर्मचारी हरकत में आ गए और युवक को तुरंत बाहर निकाल दिया।

घटना के बाद मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की। क्रिस्टल कंपनी के दो गार्ड, अंकित और सोहन, को निलंबित कर दिया गया। साथ ही, मंदिर के दो कर्मचारियों, प्रहलाद भावसार और कमल शर्मा, को लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मंदिर प्रशासन ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त किया है, जिसमें युवक का गर्भगृह में प्रवेश स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इस घटना ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मंदिर प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं। गर्भगृह में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here