24 घंटे फ्री में बनेगी बिजली, इलेक्ट्रिसिटी बिल की टेंशन खत्म, बस घर पर लगा दें ये मशीन

0
5

आज के समय में बढ़ा हुआ बिजली बिल लोगों के लिए सबसे बड़ी टेंशन होता है. घर के लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस बिजली से ही चलते हैं, जैसे टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव आदि. लगातार इस्तेमाल होने की वजह से यह इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करते हैं, जिससे बिजली का बिल बढ़ता है. बिजली बिल से बचने के लिए ज्यादातर लोग घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना पसंद करते हैं. लेकिन, सोलर पैनल सिर्फ तभी काम करते हैं जब धूप निकली होती है. आज हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम O Wind Turbine है. यह मशीन बिना सूरज की रोशनी के दिन-रात फ्री में बिजली बनाती है. अगर आप सस्ते में बिजली इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए.

क्या है O Wind Turbine?
हम आपको जिस मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम O Wind Turbine है. यह एक ऐसी मशीन है दिन-रात 24 घंटे फ्री में बिजली तैयार करती है. यह मशीन हवा से चलती है और आप इसे अपने घर की छत पर लगवा सकते हैं. यह टरबाइन नासा द्वारा डेवलप की गई है.

 

फ्री में कैसे बनेगी बिजली?
इस मशीन का डिजाइन काफी अलग होता है. इस मशीन को इस तरह डिजाइन किया है कि यह किसी भी दिशा में बहने वाली हवा से बिजली बना सके. साथ ही हवा की स्पीड कम हो या ज्यादा, इससे इस मशीन के काम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यह लगातार बिजली बनाती रहेगी.

यह भी पढ़ें – WiFi राउटर को इस पोजीशन पर कर दें सेट, बिजली की रफ्तार से दौड़ेगा इंटरनेट

चुपचाप करती है अपना काम
ओ विंड टरबाइन में किसी तरह का ब्लेड नहीं होता. इसलिए यह शोर भी नहीं करती है. यह टरबाइन हवा की काइनेटिक एनर्जी को मैकेनिकल एनर्जी में बदलती है. इसके बाद डायनेमो की मदद से मैकेनिकल एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट किया जाता है, जिससे आपके घर को रोशनी मिलती है. इसका डिजाइन काफी हल्का और छोटा होता है और आप इसे अपने घर की घर या गार्डन में लगवा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here