भक्त कर्मा माता वार्ड 67 में निर्दलीय प्रत्याशी पूनम पांडेय का जनसंपर्क अभियान तेज
रायपुर। नगर निगम रायपुर के भक्त कर्मा माता वार्ड 67 से निर्दलीय प्रत्याशी पूनम पांडेय का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज पूनम पांडेय वार्ड नं. 67 के अंतर्गत BSUP कॉलोनी पहुंचीं, जहां स्थानीय निवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया और अपना समर्थन व्यक्त किया।
जनसंपर्क के दौरान पूनम पांडेय ने वार्ड के लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि यदि वे विजयी होती हैं, तो वार्ड के विकास और नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देंगी।
इस दौरान क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक उनका समर्थन किया और भरोसा जताया कि पूनम पांडेय वार्ड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे, जिन्होंने बदलाव और विकास की उम्मीद के साथ पूनम पांडेय को अपना आशीर्वाद दिया।