त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: चुनाव के उत्साह के बीच सरपंच प्रत्याशी के निधन से गमगीन माहौल, मतदान केंद्रों पर दिखी मतदाताओं की लंबी कतारें

0
8

तमनार : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत तमनार तहसील में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली, जिसमें खासतौर पर युवा महिलाओं की भागीदारी उत्साहजनक रही. चुनाव के दौरान उत्साह के माहौल में तब शोक की लहर दौड़ गई जब गारे पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी चतुर सिंह सिदार की अचानक निधन की खबर सामने आई.

मन की बात’ के जरिए प्रधानमंत्री हर वर्ग और हर वर्ग के भविष्य की चिंता करते हैं : साव

बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने देर रात अंतिम सांस ली. चतुर सिंह सिदार दो बार गारे पंचायत के सरपंच रह चुके थे और इस बार भी चुनावी मैदान में मजबूती से उतरे थे. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है.

 

चतुर सिंह सिदार

मतदान के दौरान सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण बना रहा. मतदाताओं में अपने प्रतिनिधियों के चयन को लेकर उत्साह साफ देखा गया. राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़े प्रबंध किए हैं.

सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फेरा पानी: बीयर बॉटल में छिपाकर रखा IED बरामद कर किया डिफ्यूज

तमनार तहसील के चुनावी मैदान में इस बार बड़ी संख्या में प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य पद के लिए क्रमांक 11 से 3 और क्रमांक 12 से 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं जनपद सदस्य पद के लिए 57 प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए 213 प्रत्याशी और पंच पद के लिए 746 प्रत्याशी चुनावी दौड़ में शामिल हैं. क्षेत्र में वोटिंग के लिए 142 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here