Agniveer Bharti 2025: इस दिन से शुरू होने वाली है अग्निवीरों की भर्तियां, इस बार दो पदों के लिए मांगे आवेदन

0
10

नई दिल्ली: अग्निपथ योजना के तहत अग्नीवीरों की भर्ती हर साल की जाती है. इस साल ये भर्तियां मार्च से शुरू होने की बात कही जा रही है. अग्निवीर रैली के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च से शुरू होने की संभावना है. लिखित परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जा सकती है. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई के पहले सप्ताह में रैली होगी. इस बार अग्निवीरों के लिए फॉर्म में बदलाव किया गया है. अब उम्मीदवारों के पास दो पोस्ट पर आवेदन करने का ऑप्शन होगा.

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने Atishi और गोपाल राय समेत 12 आप विधायकों को निलंबित किया

एक ही पोस्ट पर बढ़ जाता है कंप्टिशन

आईआईटी और मैथ से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए टेक्निकल ट्रेड का भी ऑप्शन है. सेना में अग्निवीर भर्ती के जरिए चार पदों के लिए आवेदन मांगे जाते हैं. इसमें ट्रेडमैन 8वीं और 10वीं पास ऑफिस असिस्टेंट या स्कोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर जनरल और अग्निवीर टेक्निकल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित की जाएंगे.

दो पदों के लिए एक बार में ही कर सकते हैं आवेदन 

जानकारी के मुताबिक, निदेशक ने बताया कि उम्मीदवारों को जानकारी नहीं होती है कि उनके पास और भी कई पदों के लिए आवेदन करने का मौका है. ज्यादातर उम्मीदवार जनरल ड्यूटी पद के लिए ही आवेदन कर सकते हैं. इसलिए एक ही पद के लिए ज्यादा कंपटीशन हो जाता है. जबकि अन्य पोस्ट जैसे टेक्निकल ट्रेड, स्टोर कीपर, ट्रेडमैन पदों के लिए भी बेहतर साबित हो सकते हैं. इसलिए इस बार आवेदन करने के लिए दो पदों पर एप्लीकेशन मांगे गए हैं.

CG Budget Session 2025 : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को सदन ने दी श्रद्धांजलि…

ट्रेडमैन और टेक्निकल पदों के लिए शानदार अवसर

इस बदलाव से उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. ज्यादा पोस्ट और आवेदन कम होने के कारण उस पोस्ट के लिए कम कंपटीशन होगा. साथ ही ट्रेडमैन और टेक्निकल पदों में नौकरी के ज्यादा मौके होंगे.

वाराणसी सेना भर्ती ऑफिस में चंदौली, मऊ, संत रविदास नगर, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया जिले शामिल हैं. डायरेक्टर ने बताया कि मेडिकल में जनरल चीजों में उम्मीदवार फेल हो जाते हैं, जैसे गर्मी में गंदगी से शरीर पर चकत्ते पड़ जाना, रैली के ठीक पहले जल्दी में नाखून काटने से उंगलियों में खून दिखने लगते हैं, खून दिखने के बाद फेल कर दिए जाते हैं. इन गलतियों से उम्मीदवारों को बचना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here