पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर उठा सवाल, BAN vs NZ मैच में पिच पर पहुंचा फैन

0
8

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 24 फरवरी को खेले गए बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में प्लेयर्स की सिक्योरिटी को लेकर बड़ी चूक देखने को मिली। इस मैच में जब न्यूजीलैंड की टीम टारगेट का पीछा कर रही थी तो उसी समय एक दर्शक अचानक हाथ में एक पोस्टर लेकर पिच पर जा पहुंचा। इस अजीबोगरीब घटना के बाद मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी जहां थोड़ा घबरा गए तो वहीं पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।

भूपेश बघेल रायपुर कोर्ट में पेश हुए, कथित सेक्स सीडी कांड मामला

हाथ में पोस्टर लेकर दर्शक ने रचिन रवींद्र को जबरदस्ती गले लगाने की कोशिश

न्यूजीलैंड की टीम को इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 237 रनों का टारगेट दिया था, जिसमें उन्होंने 15 के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रचिन रवींद्र ने एक छोर से पारी को संभालने के साथ टीम को जीत की तरफ लेकर जाने की जिम्मेदारी उठाई। इसी दौरान जब रचिन बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक दर्शक हाथ में पोस्टर लेकर मैदान के अंदर जा पहुंचा जिसमें वह सीधे दौड़ते हुए पिच के करीब पहुंचने के बाद हवा में उस पोस्टर को लहराने के साथ रचिन रवींद्र को जबरदस्ती गले लगाने की भी कोशिश की। इस घटना से जहां रवींद्र थोड़ा डर गए तो वहीं बाद में उस दर्शक को सुरक्षाकर्मी मैदान से बाहर लेकर गए। अब इस घटना से पाकिस्तान में लंबे समय के बाद हो रहे आईसीसी टूर्नामेंट में प्लेयर्स की सिक्योरिटी को लेकर कई सवाल लगातार उठ रहे हैं।

कांगो में अज्ञात बीमारी ने मचाया कोहराम, लक्षण दिखने के बाद 48 घंटे में हो जाती है मौत

रचिन ने शतकीय पारी खेलने के साथ टीम की सेमीफाइनल में पक्की की जगह

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-ए के मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें कीवी टीम ने 5 विकेट से मुकाबले को अपने नाम करने के साथ सेमीफाइनल में भी अपनी जगह को पक्का किया। न्यूजीलैंड की इस जीत में रचिन रवींद्र ने अहम भूमिका निभाई जिसमें उनके बल्ले से 105 गेंदों में 112 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली, इसके अलावा टॉम लेथम ने भी 55 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की जीत के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो गईं। ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड के अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम भारत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here