महापौर मीनल चौबे ने राजधानी शहर रायपुर में पेयजल की समुचित उपलब्धता को लेकर निगम जल विभाग की आवश्यक बैठक ली

0
17

रायपुर आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने राजधानी शहर रायपुर में पेयजल की समुचित उपलब्धता को लेकर निगम जल विभाग की आवश्यक बैठक ली एवं अधिकारियों को जलकार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू की उपस्थिति में निर्देशित किया।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने स्पष्ट निर्देशित किया कि राजधानी शहर रायपुर में पेयजल की समुचित और सतत उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये सभी जरूरी उपायो की प्राथमिकता से कियान्वित किया जाये। रायपुर शहर में पेयजल की उपलब्धता को छत्तीसगढ़ शासन ने सर्वोच्च प्राथमिकता घोषित किया है अतएव सभी संबंधित अधिकारी जल संकट की किसी भी संभावना को गंभीरता से ले एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
महापौर ने कहा कि पूर्व वर्षों को अनुभव है कि टैंकरों में ड्राइवरों की दिक्कते लगातार रही है। इसलिए प्रत्येक टैंकर में एक के बजाए दो ड्राइवर रखें और पिछली प्रणाली में जो व्यवस्था ठीक नहीं थी उसे इस बार प्राथमिकता के साथ ठीक करें। महापौर ने कहा कि वे समीक्षा बैठक के निर्देशो के पालन की वस्तुरिति की समीक्षा एक सप्ताह बाद करेंगी और तब उन्हें शहर में पेयजल के संबंध में आज की वर्तमान स्थिति से बेहत्तर स्थिति मिलनी चाहिए।
महापौर ने नगर निवेश अभियंताओं को बैठक में रैन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थिति को लेकर चर्चा करते हुए जानकारी ली एवं शहर में भूजल स्तर सुधारने रैन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु पुनः अभियान चलाकर नागरिको की जमा राशि पर नियमानुसार उनके घरों एवं फर्मों में प्राथमिकता से रैन वाटर हार्वेस्टिंग करवाने अथवा नहीं कराने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। महापौर ने नगर निवेश विभाग के अधिकारियों को शहर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग अभियान गंभीरता से चलाने के निर्देश दिये है।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जलविभाग के सभी अधिकारियों से कहा कि वे केवल कार्यालयों तक सीमित ना रहें, बल्कि वार्डो में जाकर स्थिति का आकलन करें। जहां पेयजल की समस्या हो रही है वहां उसका समाधान क्या हो सकता है इस पर अधिकारी निर्णय लें। शहर में जितने हैण्डपंप चल रहे है उनकी आवश्यक मरम्मत और सुधार के लिये अभियान चलाकर अगर हैण्ड पंप में छोटी मोटी समस्या है तो उसका त्वरित निदान करें।
महापौर ने कहा कि जहां भूजल का स्तर स्थिर है और पानी संतोषजनक है वहां पर ट्यूबवेल लगाया जाये। आवश्यकतानुसार टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और जरूरत पड़ने पर टैंकरो की संख्या बढाई जाये। पानी का लीकेज ना हो संबंधित अधिकारी इसे भी ध्यान में रखें।
जल कार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू ने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया कि सभी जोन कार्यालयों में गर्मी के दौरान पेयजल टैंकरों से नागरिको को समुचित सतत पेयजल उपलब्ध करवाने कार्य की मॉनिटरिंग सतत करने हर जोन में 2 उपअभियंताओं की ड्यूटी लगवाये ताकि नागरिको तक जल की उपलब्धता टैंकरों से सभी जोनो से सुगमता से गर्मी के दौरान व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार व्यवस्थित रूप से की जा सके।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे द्वारा की गई समीक्षा बैठक में निगम अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता श्री पंकज के शर्मा, श्रीमती कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंता श्री संजय बागडे, जलविभाग सलाहकार सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता श्री बद्री चंद्राकर, उपायुक्त डॉ. दिव्या चंद्रवंशी, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, उपअभियंताओं की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here