कांग्रेस गरीबो के सर की छत छीनने वाली सरकार पक्की छत गरीब का अधिकार:- राजेश मूणत

 

मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हितग्राहियों के हित में भाजपा पूरे संपूर्ण छत्तीसगढ़ में विधानसभावार आंदोलन कर रही है।

इसी कड़ी में सोमवार को रायपुर में जंगी प्रदर्शन किया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत, महेश गागड़ा औऱ जिला भाजपा ने अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में रायपुर शहर जिला अंतर्गत पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय निवास का घेराव किया।
इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओ के साथ वंचित हितग्रहियों ने रैली की शक्ल में निकलकर भाजपा शहर जिला के नेता अनुपम गार्डन के पास जमा होकर आयुर्वेदिक कॉलेज के पास स्थित पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय का निवास घेराव करने पहुँचे और जमकर नारे बाजी की रास्ते भर भाजपा कार्यकर्ता एवं वंचितों द्वारा प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई ।

” मोर आवास मोर अधिकार , रोक के रखे हे भूपेश सरकार और ” हम अपना अधिकार माँगते नही किसी से भीख माँगते ” जैसे नारे लगातार लगाए गए सैकड़ो हाथों में तख्तियां और तख्तियों में आवास की मांग को लेकर लिखे गए नारे कार्यकर्ताओं के हाथ मे बैनर रैली के आगे और पीछे रथनुमा गाड़ियां देखकर ही प्रतीत हो रहा था कि भाजपा नेता पूरी तैयारी के साथ विधायक निवास घेराव करने पहुँचे है ।

पूर्व मंत्री द्वय राजेश मूणत और महेश गागड़ा ने आंदोलन की अगुवाई की घेराव पूर्व पश्चिम विधानसभा के कोने कोने से आए वंचित हितग्रहियों को अनुपम गार्डन के पास भाजपा द्वारा लगाए गए मंच के माध्यम से वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा संबोधित किया गया ।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सरकार की नाकामियों को लेकर कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया उन्होंने उपस्थित जनता से सवाल किया कि कांग्रेस पार्टी के नेता चुनाव पूर्व गली मोहल्ले में घूम घूम के पट्टा देने के नाम पर फार्म भरवाया करते थे पट्टा देने का वादा करते थे क्या यहाँ उपस्थित किसी एक परिवार को पट्टा मिला क्या ? इस पर जनता ने एक स्वर में कहा नही मिला उन्होंने कहा कि मोदी जी ने गरीब की समस्या को महसूस किया उनके लिए पक्के मकान हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महती योजना लाई मगर राजनीतिक द्वेष की भावना से ग्रसित कांग्रेस पार्टी और उसके नेता गरीब का नुकसान कर रहे हैं केवल छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल छोड़कर बाकी पूरे देश मे इस योजना ने करोड़ो परिवार को लाभांवित किया प्रदेश की भुपेश सरकार पहले भी केंद्र की योजनाओं पर अपने राजनीतिक दुराग्रह का प्रदर्शन कर चुकी है स्मार्ट कार्ड की बात की जाए या आवास योजना सभी पर कांग्रेस पार्टी का फैसला जनविरोधी था ,
उन्होंने स्थानीय विधायक को घेरते हुए कहा कि जगह जगह बस फोटो लगवाकर लोकप्रियता अर्जित करने के अलावा कोई काम नही किया फोटोबाज विधायक ने जहाँ खाली जगह मिले उस पर उनके संरक्षण में कब्जा करा जा रहा है अवैध प्लाटिंग का खुला व्यापार हो रहा है इन सभी गोरखधंधों को विधायक और कांग्रेसी नेताओं की शह प्राप्त है ।
उन्होंने बढ़ते अपराध के खिलाफ बड़े आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा गरीब ठेला खुमचा चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन चलाता है उसकी गुमठियाँ शासन के बल से हटवाई जाती है विधायक गरीब के हित मे कुछ नही करता रायपुर की कानून व्यवस्था इतनी चरमराई हुई है कि 2 दिन पूर्व गूढयारी छेत्र में एक नाबालिक युवती को बालों से पकड़कर धारदार हथियार हाथों में लिए एक व्यक्ति द्वारा घसीटते हुए लेकर जाया जाता है यह घटनाक्रम बहुत देर फक चलते रहता है मगर पुलिस वहाँ नही पहुँचती जबकि थाना कदमो की दूरी पर है ऐसे अपराधियो को किसका संरक्षण है मैं पुलिस का विरोधी नही हम तो चाहते हैं कि अपराध कम हो मैं पुलिस विभाग से निवेदन करता हूँ कि शहर को बचा लो अपराधियो की गिरफ्त से हमारा अगला आंदोलन शहर में पसरे अपराध और नशे के कारोबार के खिलाफ होगा ।
जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कहा कि हम विधानसभा वार कांग्रेस विधायकों के निवास घेराव करेंगे इस कड़ी में पूर्व में रायपुर उत्तर विधानसभा एवं ग्रामीण विधानसभा के विधायको के निवास का घेराव किया गया था आज हमने पश्चिम के विधायक निवास का घेराव किया भाजपा का एक एक कार्यकर्ता वंचित हितग्रहियों की जायज मांग के लिए आंदोलनरत है सरकार अंतिम साँसे गिन रही है 2023 में भाजपा सरकार बनते ही हम वंचित हितग्रहियों को उनका अधिकार दिलवाएंगे हर गरीब का पक्का मकान बनवा के रहेंगे ।
पूर्व विधायक श्रीचन्द सुंदरानी ने अपनर संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में है मोदी जी ने संकल्प लिया कि हर गरीब के सर पर छत आए लाखो गरीबो के सपने पर पानी फेर दिया है इस कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है 2023 में कांग्रेस हटाने का और हमने भी मन बना लिया है प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के साथ प्रदेश का चहुँमुखी विकास करेंगे ।
ग्रामीण विधानसभा पूर्व विधायक नंदकुमार साहू ने कहा कि काँग्रेस और वादा खिलाफी एक दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं परंतु फिर भी राजनीतिक दुराग्रह के चलते जनता के हितों के साथ खिलवाड़ करना दुःखद है प्रदेश की भुपेश सरकार मात्र इसलिए केंद्र की महती योजना का लाभ जनता को नही मिलने दे रही क्योकि यह जनहितैषी योजना भाजपा सरकार की है ।

भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला द्वारा आज किए गए विधायक निवास घेराव में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री द्वय राजेश मूणत महेश गागड़ा , जिला अध्यक्ष भाजपा जयंति पटेल भाजपा पूर्व उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू , वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने , प्रवक्ता अमित साहू पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी , भाजपा सह प्रभारी अजय राव ,अशोक पांडे ,नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे मोर आवास मोर अधिकार संभाग प्रभारी संजुनारायण सिंह , जिला प्रभारी अमरजीत छाबड़ा , सह प्रभारी जितेंद्र गोलछा , खेमकुमार सेन , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रफुल्ल विश्वकर्मा प्रभा दुबे गोवर्धन खंडेलवाल , जिला उपाध्यक्ष बजरंग खंडेलवाल सत्यम दुबे आशु चंद्रवंशी , अमित मैशरी , हरिश ठाकुर , मनीषा चंद्राकर , चंद्रेश शाह ,वंदना राठौर सिन्हा श्यामा चक्रवर्ती जितेंद्र धुरंधर रविंद्र ठाकुर नीलम सिंह मनोरमा हनोतिया तिलेश्वरी धुरंधर नवीन शर्मा ,गोपी साहू बी श्रीनिवास राव विकास सेठिया संतोष साहू अनिल सोनकर संजय सिंह राजू श्रीवास प्रीतम ठाकुर सन्नी मोहले गजानंद साहू भूपेंद्र ठाकुर ,सुरेंद्र साहू दिनेश शर्मा नवीन सिंह शकुन ठाकुर सुमन सिंह निशा स्वर्णकार अनीता पंडित विनय जैन , दीपू शर्मा , शरद राठौर विनोद अग्रवाल पुरुषोत्तम देवांगन गज्जू साहू आत्माराम बंजारे अरुण झा सूची दुबे ईश्वर साहू गोपी साहू भोलाराम साहू पंचू भारती सुनील चंद्राकर कमलेश्वरी वसंत बर्मा राजेश ठाकुर रजयंत ध्रुव राजू गोस्वामी शारदा गोस्वामी दिलीप यदु दीपक जायसवाल आशीष अग्रवाल सनत वैस आदि सहित हजारों के संख्या में कार्यकर्ता और वंचित हितग्राही उपस्थित रहे ।।

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *