चिकित्सक दिवस समारोह सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल….

0
27

 

छत्तीसगढ़ में कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड संक्रमण से लोगों को बचाने एवं संक्रमण फैलने से रोकने के लिए चिकित्सकों का सम्मान

यह दिन प्रख्यात चिकित्सक डॉ. बिधानचंद्र राय की याद में देशभर में मनाया जाता है। आज उनकी जयंती है। आजादी की लड़ाई के दौर में डॉ. बिधानचंद्र राय ने एक चिकित्सक के रूप में अपनी प्रतिभा से जितनी ख्याति अर्जित की, उतनी ही ख्याति उन्हें एक समाजसेवी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में भी मिली। कई पदों पर रहते हुए भी वो डाक्टर कहलाना पसंद करते थे

छत्तीसगढ़ में हम जिस तरह से कोरोना के खिलाफ लड़े, शायद ही देश में किसी और ने वैसा किया

कोरोना काल के समय ऐसे भी कई मौके आए जब हमारे डॉक्टरों ने सेवा करते हुए खुद की जान भी गंवा दी

कोरोना के खिलाफ हमने लड़ाई जीती ये सभी के सहयोग से हुआ

डाक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है, डाक्टर से अच्छा सेवा और कौन कर सकता है, डाक्टर मुस्कुरा दे तो मरीज की आधी बीमारी दूर हो जाती है. डाक्टरों का व्यवहार ही कई बीमारी का हल है
आज विश्व डॉक्टर डे पर मुख्यमंत्री आवास पर डॉक्टर मेडिकल एसोसिएशन द्वारा कोरोना काल में उस भीषण व डरावनी समय जब पूरा विश्व को अपनी चपेट में लिए हुए था ऐसे समय में डॉक्टरों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा आगे आकर समाज हित में मरीजों से लेकर भोजन व्यवस्था करने वालों डॉक्टरों व संस्थाओं का सम्मान किया गया मुख्यमंत्री द्वारा यह बड़े गर्व का विषय हमारे प्रांतीय वैश्य तेली साहू समाज छत्तीसगढ़ समिति को भी इस समारोह में सम्मिलित होने के साथ ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया हम समिति सदस्य माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व डॉक्टर मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डाँ अग्रवाल श डाँ राकेश गुप्ता को को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बहुत-बहुत बधाई प्रेषित करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here