रायपुर / कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश प्रवक्ता दास जी साहू ने बताया कि – जैसा की आप सबको विदित है की 17 दिसंबर 2018 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद का शपथ ग्रहण करते ही छत्तीसगढ़ का वह किसान पुत्र माननीय भूपेश बघेल जी ने प्रदेश के लगभग 80% आबादी जो की खेतिहर किसानों एवम मजदूर वर्ग की है उनके संवृध्धि, खुशहाली एवम सशक्तिकरण के लिए सत्ता के पहले ही पल से कार्य करते आ रही है। जिससे न सिर्फ छत्तीसगढ़ का खेतिहर किसान, मजदूर संवृद्ध हुवा है बल्कि प्रदेश के तमाम छोटे , माध्यम एवम उच्च श्रेणी के व्यापारी, व्यवसाई, हाट बाजार में व्यापार करने वाले, गांव गांव के किराना दुकान , कपड़े दुकान आदि से लेकर तमाम तरह के लोगों एवम उनके व्यापार में खूब तरक्की आई है। जिससे प्रदेश में बेरोजगारी दर बिलकुल नगण्य रह गया है। किसान मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने महज सवा चार साल के शासन काल में ही प्रदेश को विश्वपटल पर छत्तीसगढ़ मॉडल के रूप में उभारा है।
आज न सिर्फ भारतवर्ष में बल्कि पूरे विश्वभर में किसान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा हो रही है। तमाम अन्य शासन प्रशासन छत्तीसगढ़ के इस किसानी से तरक्की वाली विकाश मॉडल को जानने एवम समझने के लिए छत्तीसगढ़ आने और रिसर्च करने लगे है। और अपने अपने क्षेत्र में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की नीतियों को लागू करने लगे है।
किसान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासन के पहले ही घंटे में किसानों की कर्ज माफी योजना लागू की फिर ₹2500 प्रति क्विंटल धान खरीदी योजना लागू की जो आज ₹2640 हो गई है और अगले वर्ष ₹2800 हो जायेगी।
प्रदेश धान उपार्जक राज्यों में पुनः अग्रणी हो गया है। फिर राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू कर पहली बार दिवाली एवम दशहरे में किसानों को बोनस देना प्रारंभ किया।
विगत दिवस एक और लोककल्याणकारी योजना लागू की गई है जिसके तहत पहले जहां 1 एकड़ में 15क्विंटल धान खरीदी होती थी, वही अब भूपेश सरकार प्रति 1 एकड़ में 20क्विंटल धान खरीदेगी।
भूपेश सरकार की इस योजना ने पुनः छत्तीसगढ़ के 80% आबादी के चेहरे में मुस्काल ला दिया है।
अतः प्रदेशाध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर जी के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है की छत्तीसगढ़ के समस्त जिले, ब्लाक, संभाग एवम राजधानी समस्त प्रदेशभर में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस संगठन बैनर, पोस्टर तथा हाथों में दफ्तियां लेकर आबादी वाले क्षेत्रों , हाट बाजार, चौपाल, शासकीय दफ्तरों चिकित्सालयों, बस स्टेंड, मुख्य चौक चौराहों ,मुख्य मार्ग में ढोल/नगाड़े/टीन/टपरे/बाजे/गाजे के साथ समूह में रैलियां करेंगे, जगह जगह पर भाषण / उद्बोधन /मीडिया बाइट करेंगे, लोगों को मिठाई खिलाकर, आतिशबाजी कर उत्सव मनाएंगे। जिसे अपने अपने सोशल मीडिया लाइव से भी प्रचारित करेंगे
जिसमे समस्त आम जनता को भी सामिल करने तथा भूपेश सरकार की इस योजना को जोर शोर से प्रचारित करने हेतु आज *दिनांक – 24 मार्च 2023 को मध्यान्ह 12:00 बजे से उपरोक्त कार्यक्रम का वृहद आयोजन करेंगे।