पवित्र बेल पत्र विरतण रायपुर पश्चिम विधायक कार्यालय रायपुरा मे पश्चिम विधानसभा के कांवड़ियों का स्वागत वंदन और अभिनंदन |
विधायक विकास उपाध्याय के समर्थकों एवं प्रतिनिधियों द्वारा बाबा हटकेश्वर नाथ महादेव, महादेव घाट मंदिर में जल अर्पण करने समस्त कावड़ियों को बेल पत्र वितरण एवं समस्त कांवड़ियों का स्वागत और अभिनंदन किया, भोलेनाथ पर जल अर्पण करने हर कावडियों को बेलपत्र वितरण करने का पवित्र कार्यक्रम में रायपुर में संपन्न हुआ |
भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से दरिद्रता दूर हो जाती है और धन-धान्य में वृद्धि होती बेलपत्र के बिना भगवान शिव की पूजा अधूरी मानी जाती है | धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बेलपत्र भगवान शिव को बेहद प्रिय है| इसे चढ़ाने से भगवान शिव बेहद प्रसन्न होते हैं|
उनका मस्तक शीतल रहता है | शिवपुराण में बेलपत्र के महत्व के बारे में बताया गया है.जो भी व्यक्ति भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करते हैं,उसे 1 करोड़ कन्यादान के सामन पुण्य की प्राप्ति होती है।