Breaking news…. रायपुरवासियों को 8 तारीख को नहीं मिलेगा पीने का पानी

रायपुर|  नगर पालिक निगम रायपुर के जलकार्य विभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत मिशन फेस-2 योजनांतर्गत भाठागांव वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में नवीन 80 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धिकरण संयंत्र का निर्माण एवं फिल्टर प्लांट से संजय नगर होते हुए कालीबाड़ी चौक महिला थाना चौक , सुभाष स्टेडियम के सामने से मजार चौक , लाल बहादूर शास्त्री चौक , मेकाहारा चौक होते हुए देवेन्द्र नगर आईएएस कालोनी तक नवीन राईजिंगमेन पाईप लाईन बिछाये जाने का कार्य पूर्ण किया गया है।

नवीन राईजिंगमेन पाईप लाईन से संजय नगर, बैरन बाजार एवं देवेन्द्र नगर ओव्हरहेड टैंक को भरे जाने हेतु इंटर कनेक्षन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। मोतीबाग ओव्हर हेड टैंक की वर्तमान राईजिंगमेन पाईप लाईन को नवीन राईजिंगमेन पाईप लाईन से जोड़ने का कार्य दिनांक 8 सितम्बर 2023 को प्रातः 9.00 बजे प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। कार्य में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए दिनांक 8 सितम्बर 2023 को संध्याकालीन पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना है। समस्त प्रभावित क्षेत्रों राजा तालाब, ब्राम्हणपारा, नेहरू नगर, मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड, सिविल लाईन, सदर बाजार, गोल बाजार, नयापारा, छोटापारा, हांडी तालाब, शिव नगर, रविनगर, अहमदजी कॉलोनी, बूढापारा, मौदहापारा, बैजनाथपारा, मालवीय रोड, फूल चैक, बंजारी मंदिर, सत्ती बाजार, तात्यापारा ललिता चैक, अवधियापारा (सोहागा मंदिर क्षेत्र) में जोन क्र. 4 से टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जावेगी। दिनांक 9 सितम्बर को प्रातःकालीन पेयजल आपूर्ति यथावत की जावेगी।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *