विधायक विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम विधानसभा में विभिन्न कार्यों का किया भूमिपूजन

रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय आज रायपुर पश्चिम विधानसभा के माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69 अंतर्गत रायपुरावासियों के हित में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर उन्हें सौगातें प्रदान की।

उन्होंने वार्ड क्रमांक 69 अन्तर्गत डुप्सा तालाब के पास शिव विहार कॉलोनी, देवनगरी, रायपुरा में रंगमंच निर्माण, महादेव घाट, रायपुरा में सीनियर सिटीजन हेतु सामुदायिक भवन निर्माण, बी.एस.यू.पी. क्षेत्र रायपुरा में बी.एस.यू.पी. क्षेत्र राजीव गांधी स्वावलंबन योजना हेतु दुकान निर्माण, अग्रोहा कॉलोनी, रायपुरा में विप्र समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण, बांसटाल रायपुरा में हमर क्लीनिक शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के स्थापना हेतु, सत्यम विहार, रायपुरा में हमर क्लीनिक शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के स्थापना हेतु, एवं वार्ड क्रमांक 22 अन्तर्गत डुमरतालाब, रायपुर में हमर क्लीनिक शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के स्थापना हेतु भूमि पूजन क्षेत्रवासियों द्वारा करवाये।

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा पश्चिम विधानसभा में आम जनमानस के मांग अनुरूप विकास कार्यों व सामाजिक भवनों के निर्माण हेतु छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार लगातार उनके हित में कार्य कर रही है और निर्माण कार्यों के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में भी आमजनों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया करवा रही है। आज भूमि पूजन के दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ वार्ड क्र.69 से भूषण लाल चक्रधारी, सूर्यप्रकाश उपाध्याय, लीलाधर साहू, अजय निषाद, डेमेन्द्र यदु, राजू चक्रधारी, भक्कू कश्यप, दीपेश यदु, सीतेन्द्र ठाकुर, मुकुंद मेश्राम, भूषण गेन्ड्रे, होरीलाल चक्रधारी, प्रेमलाल बंसोड़, सुरेश चन्द्रवंशी, रजा नकवी, कुमारी बाई टण्डन, रितेश साहू, जानकी सोनी, भुनेश्वर चक्रधारी, गोपेन्द्र यदु, आशीष तिवारी, कुलेश्वरी साहू, शिरिश अवस्थी, हेमंत यादव, गौरीशंकर दुबे, केशव चक्रधारी, तरूण विश्वकर्मा, कमल नारायण यादव, गोकुल यादव, कृपाराम भोई, तरूण विश्वकर्मा, मुकेश सोनी, दीपक लोधी, भूपेन्द्र यदु, भागवत यादव, नानूराम बंजारे, चन्द्रशेखर सिंह, कृष्णकांत पाठक, महेन्द्र पटेल एवं वार्ड क्र.22 डूमरतालाब से शिव कुमार देवांगन, रमाकांत निषाद, राजेन्द्र मिश्रा, शिव कुमार वर्मा, डी.आर. देवांगन, विजय वर्मा, योगेश नायक, रमानंद साहू, भंवर लाल साहू, भोलाराम वर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *