वर्षो का सपना हुआ साकार पट्टा मिलने पर खिले हर चेहरे, विधायक विकास उपाध्याय के साथ मिलकर मनाई खुशियां……

पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा पट्टे का वितरण किया जा रहा है, जिस सपने को क्षेत्र की जनता ने कई दशकों से अपने दिलों में संजोया था। आज वह पूरा हो रहा है, क्षेत्र की जनता जो अपना आशियाना बसाने का सपना देखा करते थे, उसको अब राज्य की भूपेश बघेल सरकार पट्टा देकर “राजीव गाँधी आश्रय योजना” के माध्यम से उनको आवास बनाने में भी आर्थिक मदद प्रदान कर रही है बता दे काँग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है कि वे जब जब सत्ता में आये है |

उन्होंने लगभग हर व्यक्ति को उनके जमीन का अधिकार ( पट्टा ) देने का काम किया है चाहे वो हमारी प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी जी हो या स्व. राजीव गाँधी जी हो या अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह हो या दिग्विजय सिंह जी हो सबने समाज के हर वर्गों को उनके अधिकार पट्टा देने का काम किया है मध्यप्रदेश विभाजन के बाद सन 2000 में जब छत्तीसगढ़ प्रदेश का गठन हुआ तब छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजित जोगी जी ने राज्य में सभी को पट्टा देकर उनके विश्वास को जीता था |

आज पट्टा वितरण के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय जी ने अपने क्षेत्रों के विभिन्न वॉर्डों में जाकर पट्टा वितरण किया आज जब पट्टा वितरण का कार्य चल रहा था तब क्षेत्र की जनता का उत्साह देखने लायक था, जो सपना उन्होंने सालों पहले देखा था। अब वह पूरा हो रहा है। जिस जमीन पर वह बसे थे। अब वह उनकी होगी, पट्टा मिलने से अपनी जमीन और घर का सपना पूरा होते ही क्षेत्र की जनता अपने विधायक के सामने खूब पटाखे फोड़े, साथ ही आतिशबाज़िया कर पूरा दीपावली का माहौल बना दिया था।

इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय ने विरोधियों को आड़े हाथ भी लिया और यह कहा कि जो पट्टे के नाम पर लोगों को झूठा तथ्य देकर बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, गरीब और जरूरतमंद लोगों को भी ऐसे भ्रामक बातें फैलाने वालों से सचेत रहना चाहिए। उनकी बातों को अनसुना करने में ही समझदारी है भूपेश बघेल सरकार कांग्रेस की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लगातार जनता का हित कर रही है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *