सैफ अली खान चाकूबाजी मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। मुंबई पुलिस लगातार मामले की छानबीन में लगी है। अब मुंबई पुलिस ने परीक्षण और जांच के लिए अभिनेता के ब्लड सैंपल और कपड़े जमा कर लिए हैं। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने इंडिया टीवी को बताया कि आरोपी शरीफुल इस्लाम ने जो कपड़े पहने हुए थे उस समय अभिनेता पर हमला किया गया था, उन्हें जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा घटना की रात आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़ों पर भी खून के धब्बे पाए गए। एक अधिकारी ने कहा कि सैफ के खून के नमूने और कपड़े और हमलावर के कपड़े फोरेंसिक लैब (एफएसएल) में भेजे गए हैं, ताकि हमलावर के कपड़ों पर दिखे खून के धब्बे अभिनेता के ही हों, यह साबित किया जा सके। अभिनेता को चाकू मारने के मामले में आरोपी को हाल ही में मुंबई की एक स्थानीय अदालत द्वारा उसकी रिमांड पांच दिन बढ़ाए जाने के बाद पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था
सैफ अली खान पर हमला मामला
यह इस महीने की शुरुआत में शुरू हुआ था जब सैफ अली खान को बांद्रा में सतगुरु शरण बिल्डिंग में उनके 12 वीं मंजिल के आवास पर डकैती के प्रयास के दौरान हमलावर द्वारा कई बार चाकू मारा गया था। हमले के बाद अभिनेता को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई। इस सप्ताह की शुरुआत में मंगलवार को सैफ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्हें कम से कम दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा सैफ अली खान उस ऑटो ड्राइवर से भी मिले जो उन्हें लीलावती अस्पताल ले गया था। हाल ही में ऑटो ड्राइवर के साथ एक्टर की कई तस्वीरें वायरल हुईं। भजन सिंह राणा ने अभिनेता को अस्पताल छोड़ने के बाद उनसे किराया राशि नहीं ली थी। हालांकि इसके बाद अभिनेता ने ऑटो चालक को 50 हजार रुपयों का इनाम दिया था।