मोदी ने महिलाओ को दिया संवैधानिक अधिकार हमारे लिए गौरव का विषय :- सीमा संतोष साहू

0
3

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज जिला कार्यालय एकात्म परिसर में रायपुर उत्तर विधानसभा स्तरीय नारी शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए “नारी शक्ति वंदन” विधेयक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करना था महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा संतोष साहू के नेतृत्व में आहूत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में उन्होंने उत्तर विधानसभा की महिलाओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की 75 वर्ष की आजादी के पश्चात आज यह प्रथम अवसर है जब केंद्र की सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए असल मायने में अनुकूल कदम उठाए इसके पूर्व में भी बहुत सी सरकारें आईं और गई बड़े बड़े विज्ञापन चलते की लड़की लड़का एक समान परंतु किसी ने भी नारियों के सशक्तिकरण के लिए संविधान सम्मत अधिकार देने का कार्य नहीं किया परंतु प्रधानमंत्री मोदी ने जब से भारत की कमान संभाली शनैः शनैः नारियों के हित में कदम उठाए प्रत्येक सरकारी सुविधाओं हेतु परिवार के मुखिया का अधिकार महिलाओ के हक में रखा आज महिलाओ का अधिकार और रूतबा चहुओर बढ़ा है और अब संवैधानिक अधिकार महिलाओ को दिए गए आज मोदी जी ने महिला आरक्षण के माध्यम से ” नारी शक्ति वंदन ” किया और आज हम सभी महिलाएं प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करती हैं की हमे आपने संवैधानिक रूप से सहभागिता करने का अधिकार दिया है जिसके लिए हम आपके आभारी हैं।
जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल और उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने भी मंच से उत्तर विधानसभा की महिलाओ को संबोधित किया एवं प्रधानमंत्री द्वारा संसद में विधेयक लाकर महिला सशक्तिकरण हेतु संविधान सम्मत अधिकार प्रदान करने हेतु साधुवाद एवं धन्यवाद प्रेषित किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मनीष चंद्राकर ,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, श्रीमती प्रभा दुबे, श्रीमती शैलेंद्र परगनिया, श्रीमती अनीता महानंद, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती मिली बनर्जी, श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती विद्या पांडे, श्रीमती मनोरमा हनोतिया ,श्रीमती निर्मला सोनी ,श्रीमती माया शर्मा, प्रीति रावत, सीमा सिंह, श्रीमती पल्लवी भोसले, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती रजनी शेंडे, मीना सेन, ललिता यादव, वेणुका शुक्ला सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थित रही l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here