Breaking News

अग्रवाल गोट टैलेंट ने छोड़ी अपनी छाप – विजय अग्रवाल

अग्रवाल सभा द्वारा २४ सितंबर से २१ दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम चालू है ।जिसमे सर्वप्रथम १९ मोहल्ला मैं जयंती के कार्यक्रम आयोजित किए गए ।उसके बाद मुख्य कार्यक्रम अग्रसेन धाम मैं आयोजित किए जा रहे है जिसका आज तीसरा दिन है आज के सभी कार्यक्रम मैं सहर के अग्र बंधु बड़ी संख्या मैं उपस्थित थै।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल महामंत्री मनमोहन अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल प्रमोद जैन ने बताया कीआज अग्रसेन धाम मैं महिला मंडल द्वारा मिलेते कुकिंग जिसमे प्रतिभागियों को एक मीठा या एक नमकीन घर से बना कर लाना था ।जिसमे जजेस स्वाद के चटकारे लेते दिखे उसके बाद स्टैंडअप कॉमेडी का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभागियों जोक्स से सभी को लोट पोट किया ।

आज अग्रवाल सभा की युवा इकाई अग्रवाल युवा मंडल द्वारा समाज के बच्चों के लिए कीड्स डांस और अग्रवाल गॉट टैलेंट प्रतियोगिता आयोजित की गई.. अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल एवम युवा मंडल के अध्यक्ष राम अग्रवाल एवम सुभम चौधरी ने बताया कि किड्स डांस में 19 मोहल्ले में प्रथम आये प्रतिभागियों के बीच फाइनल स्पर्धा हुई जिसमें बच्चों ने अपने मनमोहक डांस से सबका दिल जीत लिया |

अग्रवाल गॉट टैलेंट में शहर के विभिन्न मोहल्ले से 60 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना नाम दिया था जिसमें सिंगिंग , पियानो , गिटार , हुलाहुप, संस्कृत श्लोक , योगा और भी बहुत सारी टैलेंट का प्रदर्शन किया … पहले ज्यूरी ने 22 प्रतिभागी फाइनल के लिये सलेक्ट किया और उनके बीच फाइनल प्रतियोगिता हुई ..उपरोक्त कार्यकर्मों की समाज के द्वारा आज काफी सराहना की गए जयंती कार्यक्रम अंतर्गत १३ अक्टूबर को टीशर्ट पेंटिंग इनक्रेडिबल इंडिया एवम महिला मंडल द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमे अतिथि के रूप रेखा गुप्ता पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय महिला सम्मेलन उपस्थित रहेंगे|

आज के समस्त कार्यकर्मों मैं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल सतपाल जैन किशन अग्रवाल कैलाश मुरारका योगेश अग्रवाल प्रमोद जैन मनीष अग्रवाल योगी अग्रवाल कर्तव्य अग्रवाल गोपाल अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष माया मुरारका ममता अग्रवाल शिवांगी अग्रवाल स्वाति तायल राम अग्रवाल आनंद गोयल शैलेश अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल सुभाष अग्रवाल विनय बजाज के साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने बड़ी संख्या मैं अग्र बंधु उपस्थित थै। साथ ही अग्रवाल महिला मंडल युवती मंडल युवा मंडल लगातार अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही है।

About Saurabh Shirivastava

Check Also

बड़ी खबर : राजधानी एयरपोर्ट पर कार्गो में नवजात का शव मिलने से हड़कंप, जांच जारी

  लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *