मंत्री डॉ.शिव डहरिया पहुंचे बलरामपुर, किया औचक निरीक्षण

0
30

रायपुर। मंत्री डॉ.शिव डहरिया बलरामपुर में बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे। दुकानों की नीलामी न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। समय सीमा में कार्य न होने पर सीएमओ पर कार्रवाई होगी। इसके बाद मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने बीटी रोड का निरीक्षण किया। गुणवत्ता मानक अनुरूप नहीं दिखने पर जांच के निर्देश दिए। मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने जिला अस्पताल भी औचक निरीक्षण किया। मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
धनवंतरी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। बता दें कि मंत्री डॉ. शिव डहरिया नगरीय निकायों के औचक निरीक्षण करेंगे। बुधवार को हेलिकॉप्टर से बलरामपुर जिले के लिए रवाना हुए। नगरीय निकायों में जनता से सीधा संवाद करेंगे। योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मई माह में जिलों का दौरा करेंगे। इससे पहले मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने दौरा शुरू किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here