CRIME NEWS
CRIME NEWS

CRIME NEWS : mahadev app महादेव एप के माध्यम से सट्टा संचालित करते सटोरिये 05 सटोरिये मुम्बई से गिरफ्तार

रायुपर पुलिस – पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को सट्टा खेलने/खिलाने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना गंज के अपराध क्रमांक 281/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के प्रकरण में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 03.08.2024 को गंज क्षेत्रांतर्गत फाफाडीह स्थित एक्सप्रेस-वे अण्डर ब्रीज के नीचे चार पहिया वाहन में महादेव एप के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करते आरोपी 01. यामंत चन्द्राकर पिता खेमलाल चन्द्राकर उम्र 30 साल निवासी ग्राम चंदखुरी थाना पुलगांव जिला दुर्ग। 02. ओम प्रकाश चन्द्राकर पिता खेमलाल चन्द्राकर उम्र 33 साल निवासी ग्राम चंदखुरी थाना पुलगांव जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल फोन तथा थार कार क्रमांक सी जी/07/सी क्यू/9976 जुमला कीमती लगभग 16,85,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया था।
ऑर्गेनाइजेशनल इनपुट व गिरफ्तार सटोरियों सेे पूछताछ  में पाया गया कि उनके अन्य साथी महाराष्ट्र के मुम्बई में बैठकर महादेव एप के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर मुम्बई महाराष्ट्र रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा मुम्बई पहुंच कर सटोरियों की पतासाजी करते हुए सटोरियों को लोकेट किया गया जो कि जूहू तारा स्थित होटल रमी जेस्ट लाईन के एक कमरे में सट्टा संचालित कर रहे थे, कि टीम के सदस्यों द्वारा होटल के कमरे में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान कमरे में कुल 05 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप एवं मोबाईल फोन के माध्यमों से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे। सटोरियों के मोबाईल फोन व लैपटॉप को चेक करने पर उनके द्वारा महादेव एप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करना पाया गया।
जिस पर सभी 05 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त   लैपटॉप 02 नग, मोबाईल फोन 15 नग, नगदी रकम 11,640/- रूपये तथा 02 नग पेन ड्राईव जुमला कीमती लगभग 4,00,000/- रूपये जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. कपिल मेहरा पिता दीनानाथ मेहरा उम्र 34 वर्ष निवासी मकान न. 786/4 हाथीताल कॉलोनी राधास्वामी सत्संग भवन के पास थाना गोरखपुर जबलपुर मध्यप्रदेश।
02. रोहित पंजवानी पिता नारायण दास पंजवानी उम्र 34 वर्ष निवासी चकरभाठा पानी टंकी के पास कैम्प वार्ड न. 14 थाना चकरभाठा बिलासपुर छ.ग.।
03. शेखर कुकरेजा पिता स्व. रमेश कुकरेजा उम्र 35 वर्ष निवासी कटंगा चौक थाना गोरखपुर जिला जबलपुर मध्यप्रदेश।
04. अनमोल पथरिया पिता सुनील पथरिया उम्र 27 वर्ष निवासी रांझी इंडियन कॉफी हॉउस के पास थाना रांझी जिला जबलपुर मध्यप्रदेश।
05. सागर चेतवानी पिता महेश कुमार चेतवानी उम्र 24 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर मस्जिद चौक थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग.।

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *