मारुति रेजिडेंस लाइफस्टाइल के रहवासी गोपाल सामंतो की दादागिरी

 

रायपुर के कोटा में निजी कॉलोनी के निवासी अपनी मांगों को लेकर धरने में बैठ गए वहां के निवासियों ने ना मध्यस्थ थाने में सूचना दी ना किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लिखित में दी गई.. कॉलोनी निवासी गोपाल सामंतो जो की कॉलोनी सचिव पद पर है उन्होंने कॉलोनी के मुख्य द्वार को बंद कर दिया बिना किसी सूचना के आने जाने वालों के साथ मिलकर बात बहस भी की.. और कहां की अगर यहां से बाहर आना जाना हुआ तो गाड़ियों को तोड़ दिया जाएगा.. मामले की जानकारी मारुति लाइफस्टाइल रेजीडेंसी में रहने कुबेर राठी जी को इस मामले के बारे में पता चला तो वह सबको शांति पूर्वक समझाने पहुंचे तो गोपाल सामंतों (मारुति रेजिडेंस सचिव)और उनके साथ धरने में कॉलोनी के लोगों द्वारा बात बहस और धमकी चमकी दी गई, कुबेर राठी जी के स्टाफ के पुरुष कर्मचारी महिला कर्मचारी के ऊपर धक्का मुक्की भी की गई…

गोपाल सामंतों ने सबके बीच धमकी देते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों को मैं जेब में रखकर घूमता हूं ..मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता यह कहते हुए उन्होंने कुबेर राठी के बेटे अंकित राठी के साथ भी दादागिरी की…
कुबेर राठी समाज में एक सम्मानित , और प्रतिष्ठित चेहरा है ..उनके अच्छे व्यवहार और नाम के कारण उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश गोपाल सामंतो के द्वारा की गई…

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *