Related Articles
शुक्रवार देर शाम से भोपाल के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुककर झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। शाम को अचानक बदले मौसम ने शहर में काले घने बादलों के बीच 31 मिमी तक बारिश दर्ज करवाई। बारिश के बाद तापमान में 4 डिग्री की गिरावट आई, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिली।
भोपाल के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर: शहर के कोलार रोड, नर्मदापुरम रोड, भेल, एमपी नगर और पुराने शहर में अलग-अलग समय पर तेज बारिश हुई। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा, जिससे शहर का तापमान 28.4 डिग्री से गिरकर 24 डिग्री तक पहुंच गया।
अगले 24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश की संभावना: मौसम विभाग ने गुना, शिवपुरी और निवाड़ी में अगले 24 घंटों में तेज बारिश की चेतावनी दी है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, और जबलपुर में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं।
सीजन की आखिरी बारिश: मौसम विभाग ने बताया कि यह सीजन की आखिरी बारिश हो सकती है, क्योंकि मानसून विदा हो रहा है। इसके बाद बारिश का मौजूदा सिस्टम कमजोर हो जाएगा और बारिश थम जाएगी।
आज यहां निकलेगी धूप: शनिवार 28 सितंबर को अनूपपुर, डिंडौरी, और बालाघाट में धूप निकलने की संभावना है, जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में हल्की बारिश जारी रहेगी।