रायपुर दक्षिण उपचुनाव 23 होगी मतगणना, स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 नवंबर को मतगणना होगी। स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम में प्रत्याशियों का भाग्य कैद है, जिसकी सुरक्षा के लिए प्रशासन ने तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। इसके अलावा, सुरक्षा में सीआरपीएफ और पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं।

56 कैमरों से निगरानी और जवानों की तैनाती

स्ट्रांग रूम के भीतर और बाहर 56 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था में 20 से अधिक जवान तैनात हैं, जो 24 घंटे निगरानी रख रहे हैं। ईवीएम और मतगणना स्थल तक किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति की पहुंच को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

14 टेबल, 19 राउंड में होगी वोटों की गिनती

  • मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
  • सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके लिए दो अलग टेबल लगाए जाएंगे।
  • ईवीएम के वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी, जिन पर 19 राउंड में वोटों की गणना होगी।

इस प्रक्रिया में कुल 42 कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

प्रशासन ने मतगणना की प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए व्यापक व्यवस्था की है। सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

Check Also

भय के वातावरण में जीने को मजबूर है महिलाएं – वंदना राजपूत

कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *