हॉस्पिटल के चौथी मंजिल से टकराया हेलीकॉप्टर चार की मौत

0
15

 

तुर्की के दक्षिण-पश्चिमी मुगला प्रांत में रविवार को एक हेलीकॉप्टर अस्पताल की चौथी मंजिल से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

मुगला के गवर्नर इदरीस अकबियिक ने बताया कि हेलीकॉप्टर के दो पायलट, एक डॉक्टर और एक कर्मचारी इस हादसे में मारे गए। उन्होंने कहा, “घना कोहरा इस दुर्घटना का मुख्य कारण था।”

रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर खराब दृश्यता के कारण अस्पताल की छत से उड़ान भरने के तुरंत बाद नियंत्रण खो बैठा और एंटाल्या शहर की ओर जाते समय अस्पताल के पास एक खाली इलाके में गिर गया।

NTV टेलीविजन नेटवर्क ने जारी की गई तस्वीरों में दिखाया कि हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के दौरान कई बार कोहरे में असंतुलित हुआ।

यह दुर्घटना एक हफ्ते पहले 9 दिसंबर को हुए एक अन्य सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे के बाद हुई है, जिसमें दो सैन्य हेलीकॉप्टरों की आपस में टक्कर हो गई थी। उस घटना में छह सैन्यकर्मी मारे गए थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here