रायपुर। नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ़ द्वारा किए गए जनहित कार्यों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने रायपुर आए मुंबई और उत्तर प्रदेश के सदस्यों ने समिति का दौरा किया। समिति के सदस्यों ने थोक सब्जी मंडी, डुमरतराई स्थित रायपुर इकाई कार्यालय में इन गणमान्य अतिथियों का भव्य स्वागत और सम्मान किया।
मुंबई से पधारे अध्यक्ष श्री एस. पी. गुप्ता, रतिलाल गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, रोहित गुप्ता, आनंद गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता तथा उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से आए श्री सतीश गांधी का शाल और समिति मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में समिति के सदस्यों के साथ-साथ साहू समिति छत्तीसगढ़ के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सुरजीत साहू, सर्व समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष राजा निर्मलकर, अमित गुप्ता, सेवक भाई, शंकर बाग, चेतन साहू, श्री राजेंद्र कु. साहू और सुशील साहू ने विशेष भूमिका निभाई।
यह आयोजन समिति की जनसेवा के प्रति समर्पण और राष्ट्रीय स्तर पर इसके प्रभाव का प्रतीक बना। सभी अतिथियों ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में इसके साथ जुड़कर सहयोग का संकल्प लिया।