रायपुर। महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम पांडे ने भक्त माता कर्मा वार्ड 67 के निवासियों को नए साल की बधाई दी। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उनके सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी जाना। पूनम पांडे ने कहा कि वार्ड के विकास और जनसुविधाओं को प्राथमिकता देना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उनके इस जनसंपर्क अभियान से स्थानीय निवासियों में उत्साह देखा गया।
पूनम पांडे का यह प्रयास लोगों के साथ जुड़ने और उनके बीच अपनापन बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।