रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौकशी के मामले ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है। बुधवार देर रात मोमिन पारा क्षेत्र में एक घर में गौ मांस काटने और बेचने का मामला सामने आया है। गौसेवकों की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में गौ मांस, तराजू, मांस काटने के औजार, लकड़ी के बड़े टुकड़े, खून के धब्बे, रस्सियां और एक ऑटो जब्त किया है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गौसेवकों को लंबे समय से क्षेत्र में गौकशी की गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। रेकी और पक्की सूचना के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और तीन कमरों वाले एक घर से गौ मांस और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया।
स्थानीय निवासियों ने इस मामले में मस्जिद के अध्यक्ष हैदर अली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हैदर अली, जो एक कांग्रेस नेता भी हैं और पार्षद चुनाव लड़ चुके हैं, इस पूरे रैकेट को संचालित कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का यह भी दावा है कि नागपुर और महाराष्ट्र से गौ मांस लाया जाता है और यहां काटकर सप्लाई किया जाता है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को मौके से बरामद डायरियों में खरीद-फरोख्त से जुड़ी जानकारी, जैसे वजन, रेट और नाम लिखे हुए मिले हैं। यह मामला इलाके में बड़े पैमाने पर चल रहे रैकेट की ओर इशारा करता है।
घटना से गुस्साए गौसेवकों ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की है कि मामले की विस्तृत जांच कर सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।
स्थानीय मुस्लिम निवासियों ने दावा किया है कि इस काम में चार-पांच परिवार और शामिल हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पहले भी पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन रिश्वत लेकर मामले को दबा दिया गया।
फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है।