महाकुंभ-2025: रायपुर से प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन की मांग
रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा ने छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 2 और 3 फरवरी को महाकुंभ-2025 के अवसर पर विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में डीसीएम रायपुर को अनुरोध पत्र सौंपा है।
श्री मिश्रा ने कहा कि महाकुंभ हिन्दू धर्म का एक अत्यंत पवित्र आयोजन है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु भाग लेते हैं। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों और इच्छुक यात्रियों को इस पुण्य अवसर का लाभ मिल सके, इसके लिए रायपुर से प्रयागराज के बीच विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जानी चाहिए।
यह पहल धार्मिक आस्था और जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है। विधायक ने उम्मीद जताई कि डीसीएम रायपुर इस मांग पर सकारात्मक कदम उठाएंगे।