सीबीएसई में नौकरी पाने का शानदार मौका, आज हाथ से न जाने दें ये चांस

0
5

सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए सीबीएसई में नौकरी पाने का गोल्‍डेन चांस है, लेकिन यह मौका आज भर ही है. इन पदों पर आवेदन करने की आज लास्‍ट डेट है. ऐसे में अगर आप आज इन पदों के लिए अप्‍लाई नहीं कर पाए, तो ये मौका हाथ से छूट जाएगा, इसलिए अगर आप भी इन नौकरियों को पाना चाहते हैं, तो सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर जाकर आवेदन कर दें. सीबीएसई में निकली नौकरियों के लिए कुछ पदों पर 12वीं पास तो कुछ पदों पर ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

CBSE Bharti 2025: किन पदों पर वैकेंसी
सीबीएसई ने कुल 212 पदों पर भर्तियां निकाली हैं.ये वैकेंसी अधीक्षक और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली हैं. सीबीएसई ने अधीक्षक के 142 और जूनयिर असिस्‍टेंट के 70 पदों पर वैकेंसी निकाली है. अधीक्षक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से स्‍नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कंप्‍यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए. इसी तरह जूनियर असिस्‍टेंट के पदों पर आवेदन के लिए अभ्‍यर्थी का 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उसे टाइपिंग भी आनी चाहिए. इस बात का ध्‍यान रखें आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी है ऐसे में आज ही आवेदन कर दें.

CBSE Vacancy Age Limit: किस पद के लिए कितनी उम्र
सीबीएसई में निकली भर्तियों के लिए आयुसीमा भी निर्धारित की गई है, जहां जूनियर असिस्‍टेंट की पोस्‍ट के लिए अभ्यर्थी की उम्र 31 जनवरी, 2025 तक कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. इसी तरह अधीक्षक पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 साल होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने से पहले आवेदकों को सीबीएसई का आधिकारिक नोटिफ‍िकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए. यहां देखें पूरा नोटिफ‍िकेशन 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here