Nagriya Nikay Result: नगर निगम चुनाव परिणाम को लेकर रायपुर पुलिस ने जारी किया रूटमैप

0
10

रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को संपन्न हुए, जिसके बाद मतगणना 15 फरवरी को होगी। रायपुर नगर निगम के लिए मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में संपन्न होगी। मतगणना के सुचारू संचालन और यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए रायपुर यातायात पुलिस ने विशेष पार्किंग प्लान तैयार किया है। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार से केवल पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर), रिटर्निंग ऑफिसर (RO) एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) के वाहनों को प्रवेश की अनुमति होगी।

CG BREAKING: पूर्व CM के फार्म हाउस में चोरी, FIR दर्ज

मतगणना कार्य में संलग्न सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट के बाजू स्थित मैदान में पार्क करेंगे और पैदल मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे। प्रत्याशी एवं उनके गणना एजेंट अपने वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े कर पैदल मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वाहनों के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर विशेष पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है।

मतगणना के दौरान भारी वाहनों को पुराना धमतरी रोड, कमल विहार तिराहा और भरेंगाभाठा चौक से डायवर्ट किया जाएगा, ताकि मतगणना स्थल के आसपास यातायात बाधित न हो। यातायात पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील की है और निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here