वॉइस ऑफ़ साउथ एक शाम साउथ के अनमोल रत्नों के नाम “तुझे देखकर जगवाले पर” संगीत संध्या का आयोजन…

0
39

वॉइस ऑफ़ साउथ
एक शाम साउथ के अनमोल रत्नों के नाम “तुझे देखकर जगवाले पर”
संगीत संध्या का आयोजन….
रायपुर.. .राजधानी के संगीत प्रेमियों के लिए एक बार फिर 22 फरवरी को स्थानीय मायाराम सुरजन हाल , रजबंधा मैदान, रायपुर में शाम 6.00 बजे से एक यादगार सुरमई संगीत संध्या आयोजित होने जा रही है। जिसमे आर.के.एम. फ्रेंड्स म्यूज़िकल ग्रुप के गायक कलाकारों एवं अतिथि गायक कलाकारों द्वारा सुर बिखेरे जाएंगे, आर.के.एम. फ्रेंड्स म्यूज़िकल ग्रुप दक्षिण भारत के महान गायक के.जे. येसुदास, हरिहरन और एस.पी. बालासुब्रमण्यम के नामचीन गानों को समर्पित होगा। कार्यक्रम” तुझे देखकर जग वाले ” शीर्षक पर आधारित रहेगा। जो प्रतिष्ठित गायक के.जे. येसुदास, हरिहरन और एस.पी. बालासुब्रमण्यम साहब के द्वारा गाये अविस्मरणीय गीतों की प्रस्तुति श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्री डॉ. प्रशांत शुक्ला सर ए.एस.पी.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साथ ही तेलुगू समाज के प्रमुख जी स्वामी जी भी अतिथि होंगे,मंच संचालन,एल. एन. लाहोटी समाजसेवी वरिष्ठ मंच संचालक और दिव्यांशी शर्मा न्यूज़ एंकर द्वारा किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here