Korba News : महाकुंभ जा रहे कोरबा के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल

0
10

कोरबा: यूपी के प्रयागराज में बोलेरो और बस में टक्कर से कोरबा के रहने वाले 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं मध्यप्रदेश के 19 लोग घायल हुए हैं. यह घटना प्रयागराज के मिर्जापुर हाईवे पर देर रात घटी. सभी मृतक बोलेरो में सवार थे. इस हादसे के बाद कोरबा इलाके में शोक की लहर है.

CG Nikay Chunav Results : शुरुआती रुझान में नगर निगम की 4 सीट और नगर पालिका की भी 4 सीटों पर बीजेपी आगे

जानकारी के मुताबिक, कोरबा से 10 लोग सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ गए थे. इस दौरान बोलेरो और बस में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो सवार 10 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बस में सवार एमपी के 19 लोग घायल हुए हैं. बस प्रयागराज से मध्यप्रदेश जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया.

इस हादसे में किसी का हाथ टूटा तो किसी का सर फट गया है. घटना के बाद कोरबा इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here