Raipur News : एजाज ढेबर के कामकाज की होगी जांच

0
8

रायपुर : रायपुर नगर निगम में महापौर और पार्षदों के चुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है। बीजेपी की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने भारी मतों से जीत दर्ज की। मीनल चौबे ने कांग्रेस की दीप्ति दुबे को 1 लाख 53 वोटों से चुनाव हराया है। वहीं, रायपुर नगर निगम के 70 में से 60 वार्डों पर बीजेपी को जीत मिली है। जीत के बाद निर्वाचित महापौर मीनल चौबे का बड़ा बयान सामने आया है।

CG : महिंद्रा थार से 54 हजार की शराब जब्त, अभनपुर का तस्कर गिरफ्तार

निर्वाचित महापौर मीनल चौबे शपथ ग्रहण से पहले कहा कि वे एजाज ढेबर के कार्यकाल की फाइलें खुलवाएंगे। कई टेंडर में हुई गड़बड़ियों की भी जांच होगी। कौन से काम किस मद और शर्त पर हुई, जांच होगी। उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष में हम प्रमाण के साथ आरोप लगाए थे, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

आपको बता दें कि रायपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे 1 लाख 53 हजार 290 वोटों से जीती हैं। मीनल को 3 लाख 15 हजार 835 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को 1 लाख 62 हजार 545 वोट मिले हैं। पूर्व महापौर एजाज ढेबर पार्षद पद का चुनाव 1529 वोट से हार गए हैं। हालांकि एजाज ढेबर की पत्नी अपने वार्ड में जीत गई हैं। एजाज ढेबर रायपुर नगर निगम के पूर्व मेयर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here