Raipur News : कोटा के बॉयज हॉस्टल में एयरगन से चली गोली, फैली सनसनी…

0
36

रायपुर : राजधानी के सरस्वती नगर थाना इलाके के एक बॉयज हॉस्टल में एयरगन से गोली चली है। गोलियों की गूंज से इलाके सनसनी फैली गई है। मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है। मामलें में जानकारी देते हुए सरस्वती नगर थाना प्रभारी ने बताया है कि चंद्राकर नाम के एक युवक के पीठ में चोट लगी है। मगर अभी ये स्पष्ट नहीं का जा सकता है कि गोली चली है तो कौन से गन से चली है या फिर हथियार क्या था जिससे पीड़ित को चोट लगी। मगर प्रत्याक्षियों ने बताया है कि सैनिक स्कूल नवोदय के बड़े टीचरों ने युवकों को समझाया मगर युवकों ने पार्टी करते रहे इसी बीच किसी के द्वारा विवाद के दौरान एयरगन से गोली चला दी। पुलिस मामलें में सही जांच कर रही है।

गांजा तस्करी में शामिल GRP आरक्षकों की करोड़ों की संपत्ति फ्रीज, गांजे के पैसे से खरीदे थे आलीशान घर और गाड़ियां

सैनिक स्कूल हॉस्टल में संदिग्ध गतिविधियां, युवक पर हमला

इसी कड़ी में थाना सरस्वती नगर क्षेत्र स्थित सैनिक स्कूल के बॉयज हॉस्टल में भी संदिग्ध गतिविधियों का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, जब एक युवक ने एक युवती को हॉस्टल में प्रवेश करते देखा और आपत्ति जताई, तो उस पर एयर गन से हमला कर भूपेश चंद्राकर को घायल कर दिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी नंदकिशोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में यह मामला अनैतिक गतिविधियों से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं और संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है।

छत्तीसगढ़ : बजरंग दल के सदस्यों ने थाने का किया घेराव, इस मामले में हरकत में आए

शहर में चल रहे अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस लगातार सक्रिय बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह स्थानीय हो या विदेशी, यदि अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि शैक्षणिक संस्थानों एवं शहर की गरिमा को बनाए रखने के लिए इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here