CG Accident News: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी और ट्रैक्टर को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर महिला की मौत, चार की हालत गंभीर

0
10

धमतरी : शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 30 (NH-30) पर कुरूद थाना क्षेत्र के बिरेझर चौकी अंतर्गत कोड़ेबोड़ गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिरेझर चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बीजेपी ने नगर पालिका में उपाध्यक्ष चयन के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक

जानकारी के मुताबिक, रविवार को जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने कोड़ेबोड़ गांव के पास पहले एक स्कूटी को टक्कर मारी, फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

CM साय कैबिनेट ने लिए 8 बड़े फैसले

हादसे में महिला की मौत, चार घायल

बता दें कि इस सड़क दुर्घटना में कार सवार संध्या देवांगन (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बिरेझर चौकी पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here