तेलंगाना: सुरंग में मलबा-पानी से बचाव कार्य में आ रही दिक्कत, 8 मजदूरों की जान बचाने के लिए NDRF की टीम मौके पर

0
7

तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग में 8 मजदूर फंसे हुए हैं। सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए रविवार सुबह भी बचाव अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ( NDRF) की टीम मौके पर मौजूद है। सुरंग में मलबे और जमा पानी के कारण एनडीआरएफ टीम को बचाव कार्य में कुछ दिक्कत भी आ रही है।

Mann ki Baat: ISRO, नारी शक्ति से लेकर AI तक, 119 वें एपिसोड में क्या बोले पीएम मोदी? यहां जानें सबकुछ

लोकोमोटिव और कन्वेयर बेल्ट की ली जा रही मदद

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट सुखेंदु दत्ता ने कहा कि टीम ने सुरंग के अंदर लगभग 13.5 किलोमीटर की दूरी तय की है, जिसमें मुख्य रूप से लोकोमोटिव और कन्वेयर बेल्ट का उपयोग किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दत्ता ने कहा, ‘कल रात करीब 10 बजे हम यह देखने के लिए अंदर गए कि स्थिति क्या है। सुरंग के अंदर जाने के लिए इंजनों का इस्तेमाल किया गया था। सुरंग के गेट से हमने कुल मिलाकर लगभग 13.5 किमी की दूरी तय की है। हमने ट्रेन से 11 किमी की दूरी तय की और फिर हमने शेष 2 किमी कन्वेयर बेल्ट और पैदल चलकर तय किया है।’

फंसे मजदूरों से चिल्ला कर बात करने की कोशिश

अधिकारी ने कहा कि ढह गए हिस्से का अंतिम 200 मीटर मलबे से पूरी तरह बंद है। इस कारण फंसे हुए मजदूरों की स्थिति या सटीक स्थान की पुष्टि करना मुश्किल हो गया है। अधिकारी ने कहा, ‘हम सुरंग बोरिंग मशीन, टीबीएम के अंत तक पहुंच गए थे। सुरंग के अंदर चिल्लाकर उनसे बात करने की कोशिश की गई। फंसे हुए मजदूरों से किसी भी तरह से जवाब पाने की कोशिश नाकाम रही। लगभग 200 मीटर का एक पैच है, जो मलबे से भरा है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक मलबा साफ नहीं हो जाता, सुरंग में फंसे मजदूरों की सही स्थिति नहीं जान सकते हैं।

Mahashivratri Puja Samagri: महाशिवरात्रि की पूजा में इन 15 सामग्रियों का होना बेहद आवश्यक, शामिल न किया तो पूजा रहेगी अधूरी

सुरंग से निकाला जा रहा पानी

एनडीआरएफ टीम सुरंग के अंदर जमा पानी को निकालने का काम कर रही है। अधिकारी ने कहा, ’11 से 13 किलोमीटर के बीच का हिस्सा पानी से भरा हुआ है, इसलिए अभी हम पानी निकालने की प्रक्रिया में हैं। जब यह काम पूरा हो जाएगा, तो हम बचाव अभियान शुरू करेंगे।’

सुरंग का रास्ता हुआ जाम

इससे पहले एनडीआरएफ और एसडीआरएफ दोनों टीमों को ढहे हुए हिस्से तक पहुंचने में गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा। एसडीआरएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘सुरंग के अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं है। यह पूरी तरह से ढह गई है और घुटनों तक कीचड़ भरा हुआ है। हमें एक और कदम उठाना होगा।’

शनिवार सुबह सुरंग का हिस्सा धंसा

बता दें कि शनिवार की सुबह तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में डोमलपेंटा के पास एसएलबीसी सुरंग के निर्माणाधीन हिस्से की छत का तीन मीटर हिस्सा गिर गया। 14 किलोमीटर लंबी सुरंग में 8 मजदूर फंसे हुए हैं। NDRF और SDRF के अलावा भारतीय सेना की इंजीनियर रेजिमेंट को स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here