MLA देवेंद्र यादव फिर गिरफ्तार होंगे? गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान

0
35

रायपुर : छत्तीसगढ़ में हुए पंचायती चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जनता ने प्रचंड मतों के साथ चुनाव में जीत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कार्यों पर जनता ने अपनी मुहर लगा दी है और यह सरकार की नीतियों एवं योजनाओं पर लोगों के भरोसे का प्रमाण है। MLA देवेंद्र यादव फिर गिरफ्तारी पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, कानून अपना काम करेगी।

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के दौरान हुआ बवाल, इस बात को लेकर जिपं प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इससे पहले उनकी जमानत कई बार खारिज हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को षड्यंत्र कर नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए और प्रदेश की संपत्ति को किसी भी तरह की हानि पहुंचाना सही नहीं है।

CG Weather Update : अगले दो दिनों में बदलेगा मौसम, प्रदेश के इस क्षेत्र में आज हल्की बारिश की संभावना

कैदियों के गंगाजल स्नान को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अब जेलों में कैदी गंगाजल से स्नान करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी गंगा स्नान कर चुके हैं, लेकिन कांग्रेस के लोगों को अब तक गंगा स्नान करते नहीं देखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here