एमिटी विश्वविद्यालय में मारपीट का मामला, NSUI ने दी आंदोलन की चेतावनी

0
7

एमिटी विश्वविद्यालय में मारपीट का मामला, NSUI ने दी आंदोलन की चेतावनी

एक हफ्ते में कार्रवाई न होने पर होगा विश्वविद्यालय का घेराव – NSUI

रायपुर : एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित सन बर्न फेस्ट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की भारी चूक सामने आई, जिससे छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि 21 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में कुछ असामाजिक तत्वों ने विश्वविद्यालय के मेन गेट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का झंडा लगाए हुए प्रवेश किया और हॉस्टल में रह रहे बीबीए तृतीय वर्ष के छात्र आदित्य अग्रवाल पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना के बाद छात्र के परिजनों ने बताया कि आदित्य को इतनी गंभीर चोटें आईं कि उसे दो दिनों तक इलाज कराना पड़ा। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने ना ही दोषियों पर कोई कार्रवाई की और ना ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए कोई कदम उठाया।

NSUI का प्रशासन को अल्टीमेटम

इस घटना को लेकर एनएसयूआई प्रतिनिधियों ने एमिटी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर पीयूषकांत पांडेय और रजिस्ट्रार ध्यानी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते के भीतर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन विश्वविद्यालय का घेराव करेगा।

 

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि –
“एमिटी विश्वविद्यालय छात्रों से मोटी फीस वसूलने के बावजूद उन्हें सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल रहा है। बाहरी लोगों के विश्वविद्यालय में घुसकर छात्रों से मारपीट करने की घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो एनएसयूआई सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।”

यह मामला विश्वविद्यालय में छात्र सुरक्षा को लेकर प्रशासन की उदासीनता को उजागर करता है। अब यह देखना होगा कि प्रशासन अपने आश्वासन पर कितना खरा उतरता है, या फिर छात्रों को न्याय दिलाने के लिए NSUI को आंदोलन करना पड़ेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here