नया सवेरा जन कल्याण समिति का सुनहरा सफर (2020-2024): जनहित कार्यों की अनूठी मिसाल

0
16

नया सवेरा जन कल्याण समिति का सुनहरा सफर (2020-2024): जनहित कार्यों की अनूठी मिसाल

छत्तीसगढ़ की प्रख्यात सामाजिक संस्था नया सवेरा जन कल्याण समिति ने अपने अल्प समय में जनहित कार्यों के माध्यम से इतिहास रचने में सफलता प्राप्त की है। समिति के कर्मठ सदस्यों के अथक प्रयासों के चलते यह संस्था निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

सम्मान और उपलब्धियां

समिति के उल्लेखनीय कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस शासनकाल में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सम्मान प्राप्त करना एवं वर्तमान भाजपा शासन में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के हाथों सम्मान पत्र एवं मेमेंटो प्राप्त करना गौरव का विषय रहा। इसके अतिरिक्त, छत्तीसगढ़ रायपुर पुलिस विभाग, कलेक्टर रायपुर एवं विभिन्न संगठनों द्वारा भी समिति को सम्मानित किया गया।

सामूहिक विवाह एवं सामाजिक सहयोग

समिति ने नवंबर 2024 में दिव्यांग तीन जोड़ों का भव्य सामूहिक विवाह सफलतापूर्वक संपन्न कराया, जिसमें छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्यों के एनजीओ एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। इसके साथ ही, नागपुर के सदस्यों का भी सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया।

सामाजिक सरोकार एवं सेवा कार्य

समिति ने समाज सेवा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिनमें प्रमुख हैं:

अन्न भंडारे का आयोजन

बलौदाबाजार में सड़कों पर बैठी गायों को रेडियम पट्टा लगाने की पहल

एम्स अस्पताल में मरीजों के परिजनों को भोजन वितरण

छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्त मंच फाउंडेशन द्वारा समिति अध्यक्ष श्रीमती लता साहू का सम्मान

7 जनवरी 2025 को राजिम माता जयंती के अवसर पर बैनर एवं आयोजन

मीडिया और पहचान

नया सवेरा जन कल्याण समिति ने अपने सदस्यों के संगठित प्रयासों से समाज में एक अलग पहचान बनाई है। जहां कई बड़ी समितियां लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद मीडिया में स्थान नहीं बना पातीं, वहीं नया सवेरा समिति के कार्यों को समाचार पत्रों एवं चैनलों में विशेष कवरेज मिली है।

समिति के मुख्य पदाधिकारी एवं सहयोगी सदस्य

समिति की सफलता में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता अजय साहू के मार्गदर्शन एवं अन्य पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
श्रीमती लीना अजय साव, शोमा भट्टर, सविता यदु, पायल भट्टर, बलौदाबाजार महिला टीम, सरिता साहू (भिलाई), निर्मला साहू, अनीता साहू (भिलाई), सुरजीत साहू, राजा निर्मलकर, शौरभ श्रीवास्तव, लोकनाथ सेन, अजय कुमार साहू, गिरीश साटोने, सुशील साहू, चेतन साहू, कमल साहू, भागवत राम साहू, भागीरथ साहू (नागपुर), अमित गुप्ता बंटी, राजेंद्र कुमार साहू, परमेश्वर साहू, सेवक भाई, सुशील साहू, नीटू गुप्ता, बी.एल. साहू (योग गुरु, नई राजधानी), श्रवण कुमार साहू (चिरमिरी) और अन्य सहयोगी सदस्य।

भविष्य की योजनाएं

समिति आगे भी समाजहित में अपनी सेवाएं जारी रखते हुए नवाचार और कल्याणकारी योजनाओं को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है। नया सवेरा अपने नाम को सार्थक करते हुए समाज के लिए नई आशा और प्रेरणा बना रहेगा।

“हमारा लक्ष्य—संपूर्ण समाज के उत्थान की दिशा में निरंतर सेवा और समर्पण!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here