हिमाचल के कुल्लू में भारी बारिश से तबाही, भूतनाथ नाले में बही कई गाड़ियां

0
14

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से खौफनाक वीडियो सामने आया है. भारी बारिश के कारण भूतनाथ नाले में देखते ही देखते कई गाड़ियां बह गई. इतना ही नहीं कुल्लू के ही गांधी नगर में मलवे में कई गाड़ियां दब गई हैं. कुल्लू में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. जो कि अब लोगों के लिए आफत बन गई है. बारिश को देखते हुए कुल्लू में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. कुल्लू के अलावा शिमला, चंम्बा, किन्नौर  और लाहौल स्पीति में भी बारिश ने तबाही मचाई हुई है. इन जिलों में भी स्कूलों को बंद किया गया है.  स्थानीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ

बारिश का कहर, 4 नेशनल हाईवे ठप

  • प्रदेश भर में शुक्रवार तक 4 नेशनल हाइवे सहित 444 सड़कों पर ब्रेक लग गई है.
  • नेशनल हाईवे ठप होने की वजह से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई नहीं हो पा रही है.
  •  बसों की आवाजाही भी नहीं हो पा रही है.
  • बड़ी संख्या में लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं
  • किन्नौर, कुल्लू और शिमला में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं.
  •  खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
  • राजधानी को किन्नौर और अप्पर शिमला से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 305 और एनएच-5 ठप हो गया है.
  • इन क्षेत्रों में रामपुर, रोहड़ू समेत किन्नौर में यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है और सैकड़ों वाहन अलग-अलग जगहों पर फंस गए हैं.
  • मौसम विभाग ने अभी भी आगामी चौबीस घंटे तक मौसम के खराब बने रहने की संभावना जताई है. इससे हालात और खराब हो सकते हैं.
  • बारिश की वजह से शिमला-रामपुर-किन्नौर नेशन हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हुआ है और इससे यातायात बाधित हो रहा है.
  • पीडब्ल्यूडी ने भारी मशीनों की तैनाती बर्फ हटाने के लिए की है. लेकिन बारिश की वजह से मुश्किलें पैदा हो रही हैं.

CG Budget Session LIVE : बैज की रेकी पर सदन में हंगामा जारी, गर्भगृह में उतरे, आसंदी ने की कार्यवाही

आनेवाले दिनों में कैसा होगा मौसम

राज्य के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का हिमपात जारी है, जबकि मध्यम और निचले पहाड़ी इलाकों के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हुई है. स्थानीय मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश और हिमपात होने का अनुमान जताते था. साथ ही ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है.

विभाग ने लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात और शिमला जिले में भारी बारिश व हिमपात होने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने ऊना और हमीरपुर जिलों में भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here