वार्ड 49 में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा छिड़काव

0
15

वार्ड 49 में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा छिड़काव

रायपुर । वार्ड 49 रानी दुर्गावती (संतोषी पारा, डबरी पार, उत्कल बस्ती) में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए भाजपा पार्षद डॉ. अनामिका सिंह के नेतृत्व में एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया गया। इस पहल का उद्देश्य डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों से वार्डवासियों को सुरक्षित रखना है।

वार्ड 49 में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा छिड़काव
वार्ड 49 में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा छिड़काव

पार्षद डॉ. अनामिका सिंह ने कहा, “स्वच्छ और स्वस्थ वार्ड मेरी प्राथमिकता है। आपके सहयोग से मैंने अपने वार्ड को मच्छर जनित बीमारियों से मुक्त करने का संकल्प लिया है।” उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और पानी जमा न होने दें, ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके।

स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया और पार्षद द्वारा किए जा रहे स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुरक्षा प्रयासों की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here