अफीम तस्कर रायपुर में गिरफ्तार, कबीर नगर पुलिस की कार्रवाई

0
8

रायपुर : अफीम तस्कर को कबीर नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कबीर नगर टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड नंबर 2 कबीर नगर के पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) एवं अफीम रखा है तथा बेचने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन कुमार झा (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी कबीर नगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) एवं अफीम के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी कबीर नगर श्री दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना कबीर नगर की पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर के द्वारा बताए गये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम दविंदर सिंह पिता हजारा सिंह उम्र 52 साल निवासी ग्राम पदरी पंजाब एवं हालपता- वीर सावरकर नगर हीरापुर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पहने कुर्ता की जेब की तलाशी लेने पर 02 पन्नी में प्रतिबंधित मदाक पदार्थ हेरोईन चिटटा एंव अफीम रखा होना पाया गया, जिस पर दविंदर सिंग से उक्त प्रतिबंधित मदाक पदार्थ रखने व बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत ना कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए किया आमंत्रित, कहा- नई उद्योग नीति जारी किए हैं, देश में हो रही है सराहना…

जिस पर आरोपी दविंदर सिंग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक सफेद झिल्ली मे हेरोईन चिटटा वजन 14.70 ग्राम किमती करीबन 1,61,000/- रूपये एंव एक काले झिल्ली मे काले रंग का अफीम वजन 12.15 ग्राम किमती 67,750/- रूपये एवं नगदी रकम 9010 रूपये जुमला किमती 2,37,750/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 27/25 धारा-18(A) 21(B) NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा : एक और महिला आरक्षक गिरफ्तार, अब तक 16 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपी

दविंदर सिंग पिता हजारा सिंह उम्र 52 साल निवासी ग्राम पदरी रमेश आटा चक्की के पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here