बॉलीवुड स्टार को पुलिस ने दिखाई बंदूक, फिर हथकड़ियां लगाकर हुई पूछताछ, खुद सुनाया पूरा किस्सा

0
13

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपने करियर में दर्जनों सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। सुनील शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी और आज भी बड़े पर्दे पर छाए रहते हैं। सुनील शेट्टी ने अपने करियर में कई फिल्मों में भारतीय फौजी का किरदार निभाया है। लेकिन एक बार सुनील सेट्टी के लुक को देखकर अमेरिका में उन्हें बंदूक की नोक पर हथकड़ियां पहना दी गई थीं। ये एक्सपीरियंस सुनील शेट्टी ने खुद सुनाया है। हाल ही में चंदा कोचर को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया कि मझे 9/11 अटैक के बाद इस तरह के अनुभव का सामना करना पड़ा था।

IND vs NZ: टीवी और मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच, फ्री में ऐसे उठा पाएंगे लुत्फ

अमेरिका की पुलिस ने पहनाई हथकड़ियां

इस इंटरव्यू में सुनील से जब सुनील शेट्टी से पूछा गया कि क्या फिल्म उद्योग में उनके सभी वर्षों में कोई ऐसी घटना हुई थी जिसे जानकर लोग हैरान हो जाएंगे? इसके जवाब में सुनील ने बताया कि 9/11 हमले से ठीक पहले वह अमेरिका कैसे पहुंचे। उन्हें शूटिंग के पहले दिन का दृश्य याद आया जब उन्होंने टेलीविजन चालू किया था। अभिनेता ने यह भी बताया कि कैसे उनकी पत्नी माना ने उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित होकर उन्हें फोन किया था। फिर उन्होंने कहा कि एक दिन, जब उनका कमरा बंद था, तो उन्होंने चाभी मांगी लेकिन इससे गलतफहमी पैदा हो गई। सुनील ने कहा, ‘मेरी यह दाढ़ी थी और मैं होटल में जा रहा था। मैं लिफ्ट में गया और अपनी चाभियां भूल गया। वहां एक अमेरिकी सज्जन थे, वे मुझे देखते रहे। मैंने कहा, क्या आपके पास आपकी चाभियां हैं क्योंकि मैं अपनी चाभियां भूल गया हूं और मेरा स्टाफ बाहर चला गया है। मुझे लगा कि वह मुझे समझ नहीं पाएगा और मैंने इसके लिए इशारा किया, लेकिन इसका मेरे खिलाफ असर हुआ।’

CG News : शराब के नशे में ड्यूटी करना पड़ा भारी, सहायक अभियंता और शिक्षक निलंबित

होटल में हुआ हंगामा

सुनील शेट्टी ने बताया कि कैसे वह आदमी ‘बाहर भाग गया और हंगामा खड़ा कर दिया’ जिसके बाद सड़क से हथियारबंद पुलिसकर्मी आ गए। सुनील शेट्टी बताते हैं, ‘पुलिसवाले सड़क से आए और मुझ पर बंदूक तान दी और कहा, नीचे बैठो, नहीं तो मैं गोली मार दूंगा। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है। मुझे अपने घुटनों के बल बैठना पड़ा और उन्होंने मुझे हथकड़ी लगा दी। तभी प्रोडक्शन आया और प्रबंधकों में से एक पाकिस्तानी सज्जन थे जिन्होंने उन्हें बताया कि मैं एक अभिनेता था। मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है।’ सुनील को आखिरी बार 2023 की फिल्म ऑपरेशन फ्राइडे में देखा गया था और 2024 की फिल्म रुस्लान में उनकी विशेष भूमिका थी। वह अब वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहे हैं और जल्द ही हेरा फेरी 3 में अभिनय करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here